Mahindra XUV700: 2 लाख घरों तक पहुंच गई महिंद्रा की ये लग्जरी SUV, हर महीने 5722 यूनिट बिक रहीं

महिंद्रा की XUV700 ने घरेलू बाजार में सेल्स का नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। इस SUV ने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

By :  Desk
Updated On 2024-09-19 17:08:00 IST
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 Records New Domestic Sales Milestone: महिंद्रा की XUV700 ने घरेलू बाजार में सेल्स का नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। इस SUV ने घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। महिंद्रा ने इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया था। यानी 3 साल के अंदर इसने ये शानदार मुकाम हासिल किया है। हर महीने इसकी औसतन 5,722 यूनिट बिक रही हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है। मिड-साइज SUV सेगमेंट में ये स्कॉर्पियो के बाद काफी पॉपुलर मॉडल है। इसे 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं।

महिंद्रा XUV700 का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन: महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल से लैस: XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

7 एयरबैग की सेफ्टी: अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News