Crash Test: नई महिंद्रा Thar Roxx के खाते में एक और उपलब्धि, BNCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5* रेटिंग

Crash Test: महिंद्रा की नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में कीमत 12.99 से 22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

By :  Desk
Updated On 2024-11-14 22:39:00 IST
Mahindra Thar Roxx Crash Test Rating

Crash Test: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में अपनी नई Thar का 5-डोर वर्जन लॉन्च किया है, जिसे Mahindra Thar Roxx नाम दिया गया है। इस नई एसयूवी को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मजबूत साबित हुई है।

Mahindra Thar Roxx BNCAP रेटिंग
Mahindra Thar Roxx को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 32 में से 31.09 अंक मिले, जबकि चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इसने 49 में से 45 अंक हासिल किए। BNCAP टेस्ट में इसके AX5L और MX3 वेरिएंट को शामिल किया गया था।

Mahindra Thar Roxx सेफ्टी फीचर्स
Thar Roxx में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कंपनी ने 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (BLD) जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो ड्राइवर को बेहतर नियंत्रण और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं, खासकर ऑफरोडिंग और लंबी यात्रा के दौरान।

Mahindra Thar Roxx प्राइस  
नई महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 12.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाता है। यह एसयूवी 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसे RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) ड्राइवट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है।

Mahindra Thar Roxx इंजन
Mahindra Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है:

1) 2.0L mStallion टर्बो 
पेट्रोल इंजन:
पावर: 177 PS
टॉर्क: 380 Nm

2) 2.2L mHawk 
डीजल इंजन:
पावर: 175 PS
टॉर्क: 370 Nm

इन पावरफुल इंजन विकल्पों के साथ Thar Roxx ऑफरोडिंग और ऑन-रोड ड्राइविंग के लिए दमदार ऑप्शन बनकर उभरी है, जिसमें सुरक्षा और प्रदर्शन का बेहतरीन संयोजन मिलता है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News