Marazzo Is Back: लोग समझे बंद हो गई महिंद्रा की ये SUV, कंपनी ने नई कीमत के साथ फिर किया लॉन्च; देखें लिस्ट

महिंद्रा ने अपनी 7-सीटर MPV मराजों को नई कीमतों के साथ लॉन्च कर दिया है। इसी महीने कंपनी ने अपनी मराजो MPV को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया था।

By :  Desk
Updated On 2024-07-24 16:32:00 IST
Mahindra Marazzo

Mahindra Marazzo New Prices: महिंद्रा ने अपनी 7-सीटर MPV मराजों को नई कीमतों के साथ लॉन्च कर दिया है। इसी महीने कंपनी ने अपनी मराजो MPV को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया था। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसके 6 वैरिएंट के साथ फिर से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मराजो की कीमतों में 20,000 रुपए तक का इजाफा किया है। बता दें कि पिछले कई महीने से मराजो की सेल्स डाउन है। कंपनी ने इस साल के 6 महीने में इसकी सिर्फ 182 यूनिट ही बेचीं।

Mahindra Marazzo

>> महिंद्रा मराजों की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

>> इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। 

>> इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। 

मराजो के फीचर्स और इंजन की डिटेल
इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार के सभी वैरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News