Kia Syros: इस SUV को अब तक 20000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकीं, ग्राहकों को ये कलर आ रहा पसंद

किआ मोटर्स की ऑल न्यू SUV किआ सिरोस को भारतीय बाजार में गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने बताया है कि अब तक इसे 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-02-25 16:29:00 IST
Kia Syros Surpasses 20,000 Bookings

Kia Syros Surpasses 20,000 Bookings: किआ मोटर्स (Kia Motors) की ऑल न्यू SUV किआ सिरोस को भारतीय बाजार में गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने बताया है कि अब तक इसे 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इसके टॉप वैरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड है। सिरोस की डिलीवरी मिड फरवरी से शुरू होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख से 17 लाख रुपए तक है। कंपनी ने बताया कि 46% ग्राहकों ने इसका हाई-एंड मॉडल सिलेक्ट किया है।। खास बात यह है कि 67% बुकिंग्स पेट्रोल वैरिएंट के लिए हुई हैं, जबकि 33% ग्राहकों ने डीजल इंजन चुना है। वहीं, इसके ग्लेसियर व्हाइट पियर्ल कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

ADAS की सेफ्टी से सैल
अपने सेगमेंट में इस फीचर वाली पहली SUV भी है। रियर सीट वेंटिलेशन के अलावा, किआ सिरोस के टॉप दो ट्रिम्स, HTX+ और HTX+ (O) में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, एक्स्ट्रा पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इन ट्रिम्स में 17-इंच के एलॉय व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें... अप्रैल में बंद हो जाएगी मारुति की ये पॉपुलर कार, कई महीनों से ग्राहकों के लिए तसर रही!

सनरूफ ट्रिम भी पसंद आ रहा
सिरोस का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मिड-स्पेक HTK+ ट्रिम है, जिसमें भी डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है। इसमें पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड और ट्रैक्शन मोड मिलता है। कंपनी के ज्यादातर आउटलेट्स पर ग्राहक फ्रॉस्ट ब्लू सबसे कलर को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उसके बाद ग्लेशियर व्हाइट पर्ल को पसंद किया जा रहा है। सिरोस स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव और ऑरोरा पर्ल ब्लैक में भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें... देश में KTM मोटरसाइकिल को मजबूत करने 1360 करोड़ रुपए का करेगी निवेश, हिस्सेदारी बढ़ेगी

किआ सिरोस का इंजन ऑप्शन
किआ सिरोस
SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्‍मार्टस्‍ट्रीम इंजन दिया गया है। इसे 6-स्‍पीड मैनुअल और 7-स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो सोनेट, सेल्टोस और किआ कैरेंस को पावर देता है। सिरोस में डीजल 116 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News