Kia MPV Sales: किआ कारेंस की भारत में बिक्री 2 लाख यूनिट के पार, जानें क्यों ग्राहकों को आ रही पसंद?

Kia MPV Sales: किआ के अनुसार, कारेंस के टॉप-एंड ट्रिम्स की डिमांड ज्यादा है, जिसका कुल बिक्री में 24% योगदान है। पावरट्रेन विकल्पों में पेट्रोल वैरिएंट सबसे अधिक बिक रहा है, जिसकी हिस्सेदारी 58% है।

By :  Desk
Updated On 2025-03-08 18:48:00 IST
Kia Carens MPV Sales

Kia MPV Sales: किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी कारेंस के भारत में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने का खुलासा किया है। यह उपलब्धि कार के फरवरी 2022 में लॉन्च होने के तीन साल बाद हासिल हुई है। लॉन्च के बाद से, किआ ने इस MPV में लगातार नए फीचर्स, अतिरिक्त वैरिएंट और अन्य अपडेट्स जोड़े हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता बनी हुई है।

बिक्री और ग्राहक रुचि

  • किआ के अनुसार, कारेंस के टॉप-एंड ट्रिम्स की मांग सबसे अधिक है, जो कुल बिक्री में 24% का योगदान देते हैं। पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो पेट्रोल वैरिएंट सबसे अधिक बिक रहा है, जिसकी हिस्सेदारी 58% है। डीजल मॉडल 42% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। 32% ग्राहकों ने ऑटोमैटिक और iMT ट्रांसमिशन को प्राथमिकता दी है।
  • सनरूफ भी एक लोकप्रिय फीचर बना हुआ है, क्योंकि 28% खरीदार सनरूफ वाले मॉडल चुनते हैं। कुल बिक्री का 95% हिस्सा 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन से आता है, जिससे इसकी फैमिली-फ्रेंडली अपील साबित होती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रभाव
भारत में शानदार प्रदर्शन के अलावा, किआ कारेंस की 24,064 यूनिट्स को 70 से अधिक देशों में निर्यात किया गया है, जिससे इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी प्रभाव पड़ा है।

ये भी पढ़ें...फरवरी 2025 में वाहन रिटेल बिक्री 7.19% घटी, ऑटो सेक्टर पर दबाव बरकरार 

वेरिएंट और कीमतें
वर्तमान में किआ कारेंस की कीमत ₹10.60 लाख से ₹19.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसे पाँच ट्रिम स्तरों में पेश किया जाता है। ग्राहक सात अलग-अलग रंग विकल्पों में से अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
किआ कारेंस तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं, जो ग्राहकों को उनकी ड्राइविंग आवश्यकताओं के अनुसार लचीलापन प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें...इस महीने इस SUV का आ रहा डार्क एडिशन, खरीदने के लिए बजट की कर लो तैयारी

प्रतिद्वंद्वी और बाज़ार स्थिति
भारतीय बाजार में किआ कारेंज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, एक्सएल6, और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसे लोकप्रिय MPV मॉडल्स से है। किआ कारेंज की निरंतर सफलता इस सेगमेंट में ब्रांड की मजबूत पकड़ को दर्शाती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News