New Off Road SUV: जीप ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे दमदार SUV, महिंद्रा की 5-डोर थार से होगा सीधा मुकाबला

जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी न्यू ऑफरोड SUV जीप रैंगलर फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस SUV में कई कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। इसमें ज्यादातर फीचर्स भारतीय कंडीशन के हिसाब से दिए हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-04-26 15:26:00 IST
Jeep Wrangler Facelift Launched Starting Rs 67.65 Lakh

(मंजू कुमारी)
जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी न्यू ऑफरोड SUV जीप रैंगलर फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस SUV में कई कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। इसमें ज्यादातर फीचर्स भारतीय कंडीशन के हिसाब से दिए हैं। इसमें ADAS की सेफ्टी भी मिलेगी। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.65 लाख रुपए तय की है। जबकि टॉप मॉडल में की कीमत 66.65 लाख रुपए है। मौजूदा मॉडल की तुलना में ये 5 लाख रुपए महंगी है। बता दें कि लॉन्च से पहले इसकी 100 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। इसकी डिलीवरी मई से शुरू होगी।

2024 रैंगलर फेसलिफ्ट का डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में ऑल-ब्लैक आउट 7-स्लैट रेडिएटर ग्रिल मिलेगी। इसमें 17-इंच और 18-इंच के नए एलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। SUV के बाकी डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। इसमें 5 कलर ऑप्शन मिलेंग। इसमें फायरक्रेकर रेड, सर्ज ग्रीन, ब्लैक, ब्राइट वाइट और एनविल क्लियर कोट कलर शामिल हैं। 

12.3-इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी
कंपनी ने इसमें 12.3-इंच की टचस्क्रीन को स्टैंडर्ड कर दिया है। यानी सभी मॉडल में ये मिलेगी। ये वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसके AC वेंट्स को री-डिजाइन किया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच कलर डिस्प्ले, एक अल्पाइन-सोर्स्ड ऑडियो सिस्टम, 12 तरह से पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ डुअल-जोन AC जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

2.0-लीटर का दमदार इंजन मिलेगा
रैंगलर फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 70hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासंमिशन के लिए इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। भारतीय बाजार में इस SUV का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर, अपकमिंग 5 डोर थार और 5 डोर गुरखा से होगा। फिलहाल इसके माइलेज की डिटेल सामने नहीं आई है।

6 एयरबैग के साथ कई सेफ्टी फीचर्स
इसमें 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। जीप ने रैंगलर में गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड दी है। इस शानदार फीचर्स वाली ये भारत में बिकने वाली पहली कार भी है। इस SUV में दो वैरिएंट अनलिमिटेड और रुबिकॉन आएंगे। ग्राहक कंपनी के शोरूम या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से इसे बुक कर सकते हैं।
 

Similar News