Jeep Compass: नए फीचर्स के साथ भारत आया Sandstorm Edition, जानें कीमत और खासियत

Jeep Compass: जीप इंडिया ने लोकप्रिय एसयूवी जीप कंपास का नया Sandstorm Edition (सैंडस्टॉर्म एडिशन) लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन, भारत में लिमिटेड संख्या में उपलब्ध होगा।

By :  Desk
Updated On 2025-03-18 15:00:00 IST
Jeep Compass Sandstorm Edition

Jeep Compass: जीप इंडिया ने अपनी लोकप्रिय SUV SUV जीप कंपास का नया Sandstorm Edition लॉन्च कर दिया है। यह एक स्पेशल एडिशन है, जो सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। इसे Compass के Sport, Longitude और Longitude (O) वेरिएंट्स के लिए एक किट के रूप में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग 50,000 रु. अतिरिक्त होगी। स्टैंडर्ड Jeep Compass की एक्स-शोरूम कीमत करीब 19 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि Sandstorm Edition की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये से कम रखी गई है।

Sandstorm Edition की खासियत
इस एडिशन में SUV के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।

एक्सटीरियर डिजाइन
गाड़ी के दरवाजों और बोनट पर स्पेशल ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिससे इसे एक खास लुक मिलता है। SUV पर Sandstorm Edition की बैजिंग दी गई है, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाती है।

ये भी पढ़ें...मारुति की कारें होंगी महंगी, कीमतों में 4% की वृद्धि का ऐलान; इस साल तीसरी बार बढ़ीं कीमतें

इंटीरियर में नए एलिमेंट्स
नए सीट कवर और खास फ्लोर मैट्स, जो इंटीरियर को प्रीमियम फील देते हैं। नए एडिशनल फीचर्स में प्रोग्रामेबल एंबियंट लाइटिंग – जिससे कार के अंदर का माहौल अपनी पसंद के अनुसार सेट किया जा सकता है। फ्रंट और रियर डैश कैम – ड्राइविंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। बाकी सभी फीचर्स स्टैंडर्ड Jeep Compass जैसे ही मिलते हैं।

ये भी पढ़ें...भारत में मर्सिडीज़-बेंज CLA की लॉन्चिंग पर बड़ा अपडेट, 2026 तक बढ़ा इंतजार    

इंजन और गियरबॉक्स
सैंडस्टॉर्म एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें वही 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में आता है। सभी वेरिएंट्स में 2WD (टू-व्हील ड्राइव) सिस्टम दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। 
Longitude और Longitude (O) वेरिएंट्स में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Jeep Compass Sandstorm Edition उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो अपनी SUV को एक एक्सक्लूसिव लुक और अतिरिक्त फीचर्स के साथ चाहते हैं। सीमित एडिशन होने के कारण, इसे खरीदने के इच्छुक लोगों को जल्द फैसला लेना होगा। 

(मंजू कुमारी)
 

Similar News