Jeep Compass: कम्पास की 8वीं एनिवर्सरी पर जीप ने पेश किया नया एडिशन, जानें इसमें क्या है खास?

Jeep Compass Anniversary: जीप अपने कम्पास एनिवर्सरी एडिशन की कीमतों की घोषणा बाद में करेगी। अभी कंपनी ने एनिवर्सरी एडिशन की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप पर शुरू की है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-04 12:07:00 IST
Jeep Compass Anniversary Edition

Jeep Compass Anniversary: जीप ने भारत में अपने एसयूवी कम्पास के 8वें सालगिरह के मौके पर एक स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। यह लिमिटेड-रन मॉडल स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में कुछ स्पेशल विजुअल बदलाव और एक्सेसरीज़ के साथ आता है। कम्पास एनिवर्सरी एडिशन की बुकिंग अब ऑनलाइन और अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है।

Jeep Compass एनिवर्सरी एडिशन में क्या खास? 
इस स्पेशल एडिशन में बोनट पर डुअल-टोन डिकैल और छठे ग्रिल स्लॉट पर वेलवेट रेड सजावट शामिल है। अंदर की तरफ इसे वेलवेट रेड सीट कवर, एंबियंट लाइटिंग, और एक डैशकैम जैसी एक्सेसरीज़ मिलती हैं। कंपनी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि एनिवर्सरी एडिशन किसी स्पेशल ट्रिम पर आधारित होगा या सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

Jeep Compass Anniversary Edition

Jeep Compass: पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशंस

  • जीप कम्पास में एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 170hp और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। यह भी स्पष्ट नहीं है कि कम्पास एनिवर्सरी एडिशन को दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा या नहीं। 
  • कम्पास एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन है, जबकि टॉप-एंड मॉडल S(O) में एक वैकल्पिक 4WD सेटअप भी दिया गया है।

Jeep Compass एनिवर्सरी एडिशन की कीमतें
बता दें कि जीप कम्पास की कीमत 18.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 32.41 लाख रुपए तक जाती है। भारतीय बाजार में यह फॉक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करती है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News