Jawa 42 FJ: जानदार इंजन, शानदार डिजाइन...जावा ने भारत में लॉन्च की नई बाइक; सिर्फ 942 रुपए में बुकिंग शुरू

Jawa 42 FJ: जावा 42 का नया वर्जन 42 लाइफ सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो स्टैंडर्ड 42 और 42 बॉबर के बाद आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है।

By :  Desk
Updated On 2024-09-03 17:57:00 IST
Jawa 42 FJ launched

Jawa 42 FJ: क्लासिक लीजेंड्स ने अपनी लोकप्रिय बाइक सीरीज जावा 42 का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसे जावा 42 FJ कहा गया है। यह 42 लाइफ सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो स्टैंडर्ड 42 और 42 बॉबर के बाद आता है। जावा 42 FJ की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह एक ही वेरिएंट में कई कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने Jawa 42 FJ की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। नई बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से सिर्फ 942 रुपए में बुकिंग करा सकते हैं। 

Jawa 42 FJ launched

वेरिएंट, कलर और कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
डुअल चैनल ABS, अलॉय

  • डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड: ₹2,20,142
  • डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड: ₹2,20,142

डुअल चैनल ABS, अलॉय

  • कॉस्मो ब्लू मैट: ₹2,15,142
  • मिस्टिक कॉपर: ₹2,15,142

डुअल चैनल ABS, अलॉय

  • औरोरा ग्रीन मैट: ₹2,10,142

डुअल चैनल ABS, स्पोक

  • औरोरा ग्रीन मैट स्पोक: ₹1,99,142


जावा 42 FJ: क्या है नया?
डिजाइन के लिहाज से जावा 42 FJ में स्टैंडर्ड 42 की तरह ही नियो-रेट्रो स्टाइलिंग है, जिसमें गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और स्क्वायर साइड पैनल्स शामिल हैं। हालांकि, इस नए मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे कि छोटी रियर फेंडर, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, और ब्लैक्ड-आउट ट्विन एग्जॉस्ट मफलर्स। इसके अलावा, फ्यूल टैंक पर ब्रश्ड एल्युमिनियम इंसर्ट्स भी जोड़े गए हैं, जो बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं।

यह बाइक 5 रंगों में उपलब्ध - औरोरा ग्रीन मैट, मिस्टिक कॉपर, कॉस्मो ब्लू मैट, डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड, और डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड। इसके अलावा, इस मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में है। जावा 42 FJ में 334cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, 350 अल्फा2 इंजन दिया गया है, जो 29 बीएचपी की पावर और 29.6 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है।

नई 42 FJ में अपडेटेड डुअल-क्रेडल फ्रेम, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं, जो क्रमशः 135 मिमी और 100 मिमी ट्रैवल प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें बड़ा 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और चौड़ा 140 मिमी सेक्शन रियर टायर भी है। बाइक की सीट की ऊंचाई 790 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 178 मिमी है।

जावा 42 FJ: समानताएं क्या हैं?
जावा 42 FJ में भी स्टैंडर्ड 42 की तरह फुल-एलईडी इल्यूमिनेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। यह नया मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350 RS जैसी बाइक्स को टक्कर देगा।

(मंजू कुमारी)  
 

Similar News