Hyundai Exter: सालभर में ही इस SUV की 1 लाख यूनिट बिक्रीं, जानिए क्या हैं फीचर्स और प्राइस?
Hyundai Exter Sales: हुंडई एक्सटर ( Hyundai Exter) SUV को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसने 10 जुलाई को लॉन्चिंग की पहली एनिवर्सरी मनाई है।
Hyundai Exter Sales: हुंडई एक्सटर SUV को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के बाद 12 महीने में 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। हुंडई ने अपनी इस माइक्रो-SUV को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था। एक्सटर की पहली एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने एक्सटर का स्पेशल नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है। बता दें कि हुंडई एक्सटर को ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया।
एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है। ग्रैंड i10 निओस की तुलना में इसमें ज्यादा स्पेस, फीचर्स और SUV बॉडी स्टाइल है मिलती है, जो भारतीय ग्राहकों को अपनी तरफर आकर्षित करती है। भरतीय सड़कों के हिसाब से ये हैचबैक की तुलना में बेहतर हो जाती है। एक्सटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस-इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल डैश कैमरा, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम, नेचर की एम्बिएंट साउंड और पैडल शिफ्टर्स मिलता है।
हुंडई एक्सटर के वैरिएंट वाइज फीचर्स
- इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं।
- एक्सटर के EX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, USB टाइप-C पोर्ट (फ्रंट), रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM, 14-इंच स्टील व्हील के लिए कवर और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (AMT केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- इस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT/AMT और 1.2 CNG MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें S वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर (AMT केवल) और क्रूज कंट्रोल (पेट्रोल केवल) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)