Warranty Program: होंडा ने लॉन्च किया एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम, 7 साल तक मिलेगा अनलिमिटेड KM कवरेज

Honda Warranty Program: होंडा का नया वारंटी प्रोग्राम ग्राहकों को 7 साल तक के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर कवरेज देगा। जो कार मालिकों को मानसिक शांति देगा, चाहे वे कार को कितना भी चलाएं।

By :  Desk
Updated On 2024-10-03 19:11:00 IST
Honda New Warranty Program

Honda Warranty Program: भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को एक एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की। यह इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला खास वारंटी प्रोग्राम होगा। जिसके तहत ग्राहकों को 7 साल तक के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर कवरेज मिलेगा। यह नई वारंटी कार मालिकों को मानसिक शांति प्रदान करेगी, चाहे वे अपनी कार को कितना भी चलाएं।

इन मॉडल्स पर एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम का लाभ   
यह एक्सटेंडेड वारंटी एलीवेट, सिटी, सिटी ई:एचईवी और अमेज़ जैसे मौजूदा मॉडलों के पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध है। यदि ग्राहक पहले से एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम के लिए एनरोल हैं, तो यह अन्य मॉडलों - सिविक, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी के पेट्रोल वेरिएंट पर भी लागू होगी। यह पहल होंडा की तकनीक और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

होंडा एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम की खास बातें 

  • अनलिमिटेड किलोमीटर: माइलेज लिमिट की चिंता किए बिना गाड़ी को चलाने की आजादी मिलेगी।
  • 7 साल तक की अनलिमिटेड कवरेज: खराब होने वाले पुर्जों की मरम्मत या बदलाव के लिए कवरेज, जिसमें ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • लार्च सर्विस नेटवर्क: हाई क्वालिटी वाले मेंटेनेंस के लिए होंडा का ऑल इंडिया डीलर सर्विस नेटवर्क और प्रमाणित तकनीशियनों तक पहुंच मिलेगी।
  • ट्रांसफरेबल वारंटी: अगर कोई ग्राहक अपनी होंडा कार को बेचेगा तो उस पर पूरी तरह से ट्रांसफर होने वाली वारंटी है, जो रीसेल प्राइस बढ़ाएगी।

चौथे और 5वें साल तक वारंटी वाले ग्राहकों को मिलेगा मौका
होंडा ग्राहक कार खरीदने की तारीख से 2 साल के भीतर इस वारंटी का ऑप्शन चुन सकते हैं। मौजूदा ग्राहक जिनके पास चौथे और 5वें साल तक एक्सटेंडेड वारंटी है, वे 7 साल या 1,50,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) तक वारंटी एक्सटेंशन का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह एक्सटेंडेड वारंटी ट्रांफरेबल होगी, जिससे कार के रीसेल प्राइस में बढ़ोतरी होगी।

ग्राहक लंबे वक्त तक सिक्योर राइड का अनुभव करेंगे: होंडा
होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के स्वामित्व अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। होंडा की कारों की टिकाऊपन, गुणवत्ता और विश्वसनीयता के सिद्ध मूल्यों के आधार पर 7 साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर का यह एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम सुनिश्चित करेगा कि ग्राहक लंबे समय तक सिक्योर राइड का अनुभव करें।"

(मंजू कुमारी)
 

Similar News