Hero Vida EV: यूरोप और यूके में एंट्री की तैयारी में है हीरो, विदा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होगी शुरुआत

Hero Vida EV: नई Vida Z के बाद हीरो की XPulse 210, Karizma XMR और Xtreme 250R जैसी प्रीमियम बाइक्स आएंगी। विदा Z हीरो का पहला प्रोडक्ट होगा, जो यूरोप और यूके मार्केट में आएगा।

By :  Desk
Updated On 2024-11-06 17:44:00 IST
Hero Vida EV

Hero Vida EV: देश की प्रमुख 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 2025 में यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूरोप में विदा ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इसके बाद Xpulse 210, करिज्मा XMR और Xtreme 250R जैसे प्रीमियम बाइक भी यूरोप में पेश की जाएंगी।
 
हीरो की ग्लोबल एक्सपेंशन स्कीम

  • हीरो मोटोकॉर्प धीरे-धीरे अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को मजबूत कर रहा है, जिसमें एक्पोर्ट अब उसके कुल बिजनेस का 3.9 प्रतिशत हिस्सा बनाता है। एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी विदा ब्रांड के साथ जल्द ही यूके और यूरोप में ऑपरेशन शुरू करेगी और यूरोपीय राइडर्स के लिए खासतौर से डिज़ाइन की गई मोटरसाइकिलों की एक लॉन्ग सीरीज भी पेश करेगी। विदा Z हीरो का पहला ऐसा प्रोडक्ट होगा, जो यूरोप और यूके के बाजार में आएगा।
  • हीरो के इमर्जिंग मोबिलिटी के चीफ बिजनेस ऑफिसर स्वदेश श्रीवास्तव के अनुसार, "विदा Z ग्लोबल विजिटर्स के लिए एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो अपने फीचर्स और स्टाइलिंग से बार्सिलोना से लेकर बोगोटा तक की जरूरतों को पूरा करता है। हीरो मोटोकॉर्प का यह वैश्विक विस्तार उसे आने वाले वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक मजबूत स्थिति हासिल करने में मदद करेगा।''

यूरोप में हीरो की तैयारियां
हीरो के पास जर्मनी में एक टेक्नोलॉजी सेंटर (TCG) है और उसने इटली, स्पेन, फ्रांस और यूके में अपने डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर भी नियुक्त किए हैं। कंपनी ने इटली के Pelpi International S.r.l., स्पेन के Noria Motos SLU, फ्रांस के GD France और यूके के MotoGB UK के साथ साझेदारी की है।

भारत में विदा V1 और भविष्य की योजनाएं
हीरो मोटोकॉर्प अभी भारत में विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रहा है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। यह 100 शहरों और 150 डीलर्स के पास उपलब्ध है। कंपनी का टारगेट इस वित्तीय वर्ष के अंत तक भारत में चार नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का है ताकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़ सके। जानकारों की मानें तो हीरो मोटोकॉर्प 2025-26 से छह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल विदा रेंज में और चार मॉडल Zero Motors के साथ साझेदारी में लाने की योजना बना रहा है।

निर्यात और अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावनाएं

  • हीरो के कुल रेवेन्यू में एक्सपोर्ट का हिस्सा अभी भी कम है, लेकिन कंपनी को इसे और बढ़ाने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में, हीरो का निर्यात हिस्सा 4.7% से बढ़कर 5.8% हो गया और उसने 2 लाख यूनिट का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल के 1.7 लाख यूनिट्स से अधिक है।
  • कंपनी ने पिछले साल ब्राजील में एक नई सहायक कंपनी की स्थापना की और फिलीपींस में भी प्रवेश किया। यह दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में भी विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है। साथ ही नेपाल में सीजी ग्रुप के साथ एक नई असेंबली फैसिलिटी शुरू की गई है, जबकि बांग्लादेश में कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और अपने मुख्य सेगमेंट में विस्तार पर ध्यान दे रही है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News