Ford SUV: ऑफ-रोड अपग्रेड के साथ फोर्ड एवरेस्ट ट्रेमर रिवील, जानें इसमें क्या है नया?

Ford SUV: फोर्ड एवरेस्ट को भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में लाने पर विचार कर रही है, और इसकी मैन्यूफ्रैक्चरिंग 2025 के अंत या 2026 तक शुरू हो सकती है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-23 20:32:00 IST
Ford Everest Tremor

Ford SUV: फोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी ऑफ-रोड केंद्रित SUV, एवरेस्ट ट्रेमर को पेश किया है। यह SUV कई अपग्रेड्स के साथ आती है जो इसे पहले से भी ज्यादा सक्षम बनाते हैं। भारत में यह SUV पहले एंडेवर के नाम से बेची जाती थी। लेकिन इस बार लॉन्चिंग के बाद इसका नाम एवरेस्ट हो सकता है। फोर्ड एवरेस्ट ट्रेमर की कीमत करीब 46.94 लाख रुपए तक हो सकती है।  

Ford Everest Tremor नया क्या?

  • फोर्ड एवरेस्ट ट्रेमर को नई सस्पेंशन, ऑफ-रोड टायर्स और अंडरबॉडी प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पोजिशन-सेंसिटिव बिलस्टीन डैम्पर्स और लिफ्ट किट शामिल है, जो इसकी 3.5 टन की टोइंग क्षमता को प्रभावित नहीं करता है।
  • SUV में 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, जनरल ग्रैबर AT3 ऑल-टेरेन टायर्स और एस्फाल्ट ब्लैक व्हील आर्च मोल्डिंग्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें नया ग्रिल, फैक्ट्री-फिटेड ऑक्सीलरी LED लाइट्स, फ्रंट टो हुक्स और स्टील बैश प्लेट दी गई है। फोर्ड एक ऑप्शनल रफ टेरेन पैक भी दे रही है, जिसमें ARB स्टेल्थ बार, ARB अंडर व्हीकल आर्मर और ऑक्सीलरी स्विच बैंक शामिल हैं। 
  • फोर्ड एवरेस्ट ट्रेमर में 6 मौजूदा ऑन और ऑफ-रोड ड्राइव मोड्स के साथ एक नया रॉक क्रॉल ड्राइव मोड भी जोड़ा गया है। इसके इंटीरियर में विशेष इबोनी लेदर-एक्सेंटेड सीट्स हैं, जिन पर ट्रेमर लोगो उकेरा गया है, और ऑल-वेदर फ्लोर मैट्स भी दिए गए हैं। ट्रेमर बैजिंग को फ्रंट डोर्स पर भी देखा जा सकता है।

Ford Everest Tremor  पावरट्रेन 
फोर्ड एवरेस्ट ट्रेमर में 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन है, जो 250hp की पावर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो सभी चार पहियों को पावर भेजता है।

Ford Everest Tremor  प्राइस और लॉन्चिंग
फोर्ड एवरेस्ट ट्रेमर की कीमत $83,303 (करीब 46.94 लाख रुपए) है, जिसमें कोई एक्स्ट्रा ऑप्शन शामिल नहीं है। जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि फोर्ड एवरेस्ट को भारत में CBU (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में लाने पर विचार कर रही है, और इसकी मैन्यूफ्रैक्चरिंग 2025 के अंत या 2026 तक शुरू हो सकती है। पहले इसे भारत में एंडेवर नाम से बेचा जाता था, लेकिन इस बार इसे एवरेस्ट नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News