Affordable Bikes: देश की 5 सबसे किफायती मोटरसाइकिल, मात्र 55 हजार रु. में शुरू करें शानदार सवारी

Top 5 Affordable Bikes: बजाज प्लेटिना 100 का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 67,475 रुपए है। जिसमें बजाज सिग्नेचर DTS-i टेक्नोलॉजी के साथ 102cc इंजन मिल रहा है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-30 13:17:00 IST
Top 5 Affordable Bikes

Top 5 Affordable Bikes: होंडा इंडिया ने कुछ महीने पहले भारत में एक नई 100सीसी बाइक लॉन्च की है। साइन 100cc कम्यूटर सेगमेंट में होंडा की पहली मोटरसाइकिल है। इसके अलावा यह देश में मौजूद सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। अगर आप नई और सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हीरो एचएफ 100, हीरो एचएफ डीलक्स, टीवीएस स्पोर्ट, होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना 100 बेहतर ऑप्शन हो सकते है। जो आपके बजट में फिट होने के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देती हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं... 

1. हीरो एचएफ 100
हीरो एचएफ 100 फिलहाल भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 54,962 रुपये है। इसमें HF डीलक्स वाला 97cc इंजन मिलता है, जो 8hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक नहीं है और केवल किक-स्टार्टर का विकल्प है।

2. हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स 100cc सेगमेंट में एक लोकप्रिय मॉडल है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 61,232 रुपये से 68,382 रुपये के बीच है। इसमें 97cc 'स्लोपर' इंजन है, जो हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक से लैस है। निचले वेरिएंट में किक स्टार्टर और ऊपरी वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टार्टर की सुविधा है।

3. टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 61,500 रुपये से 69,873 रुपये के बीच है। इसमें 109.7cc का इंजन है, जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध हैं।

4. होंडा शाइन 100
होंडा शाइन 100 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें 99.7cc का इंजन है, जो 7.61hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटो चोक सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और इलेक्ट्रिक स्टार्टर जैसे फीचर्स हैं।

5. बजाज प्लेटिना 100
बजाज प्लेटिना 100 की शुरुआती कीमत 67,475 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें बजाज के सिग्नेचर DTS-i तकनीक के साथ 102cc का इंजन है। यह इंजन 7.9hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें फ्यूल-इंजेक्शन के बजाय बजाज की ई-कार्ब का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही फ्रंट में एलईडी डीआरएल भी है।

(मंजू कुमारी) 

Similar News