Honda Discounts: होंडा अमेज समेत 3 कारों पर दे रही बंपर छूट, फेस्टिव सीजन में हुईं 1.12 लाख तक सस्ती

Honda Festive Season Discounts: इस त्योहारी सीजन में होंडा एलिवेट एसयूवी और सिटी सेडान पर अक्टूबर में क्रमशः 75,000 और 95,000 रुपए का डिस्टकाउंट मिल रहा है।

By :  Desk
Updated On 2024-10-03 20:19:00 IST
Honda Festive Season Discounts

Honda Festive Season Discounts: होंडा अक्टूबर 2024 में अपनी पूरी रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और बेनिफिट ऑफर कर रही है। त्योहारी सीजन में इसका फायदा कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज़, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के साथ कॉर्पोरेट स्कीमों के तौर पर मिला जा सकता है। होंडा एलिवेट एसयूवी और सिटी सेडान पर क्रमशः 75,000 और 95,000 रुपए का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं किस मॉडल पर क्या ऑफर है?

1) होंडा अमेज (Honda Amaze): ₹1.12 लाख तक की छूट
होंडा अमेज़ के टॉप-स्पेक VX और विशेष Elite एडिशन पर ₹1.12 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि मिड-स्पेक S वेरिएंट पर ₹96,000 तक की छूट उपलब्ध है। बेस E वेरिएंट पर लाभ ₹86,000 तक है। अमेज़ का मुख्य आकर्षण इसका बड़ा केबिन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। होंडा अमेज़ का पूरा मॉडल जल्द ही अपडेट किया जाएगा और इसका मुकाबला मारुति डिज़ायर से है, जो नवंबर में नए जनरेशन अपडेट के लिए तैयार है।

2) होंडा सिटी (Honda City): ₹1.14 लाख तक की छूट
होंडा सिटी पर ₹1.14 लाख तक की छूट मिल रही है, जो पिछले महीने की तरह है। इस कार पर वेरिएंट के अनुसार डिस्काउंट की अलग-अलग दरें हैं। कुछ डीलरों के पास ऐसे यूनिट्स भी हैं, जिनमें रियर सेंटर पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट नहीं है और इन्हें अधिक छूट पर बेचा जा रहा है। होंडा सिटी 121hp के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। वहीं, सिटी हाइब्रिड पर करीब ₹75,000 की छूट और ₹20,000 की एक्सेसरीज़ भी मिल रही हैं।

3) होंडा एलीवेट (Honda Elevate): ₹75,000 तक छूट
होंडा की एलीवेट एसयूवी पर ₹75,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह एसयूवी अभी भी क्रेटा और ग्रैंड विटारा जैसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम बिक्री कर रही है, लेकिन होंडा ने एलीवेट एपेक्स एडिशन भी पेश किया है ताकि ग्राहकों को और अधिक वैल्यू मिल सके। एलीवेट के मानक वेरिएंट्स पर करीब ₹75,000 की छूट मिल रही है। इसके अलावा, कुछ डीलरों पर स्टॉक के आधार पर अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। एलीवेट में वही 121hp का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो होंडा सिटी में है और यह मैनुअल या CVT दोनों ऑप्शन के साथ आती है।

(नोट: डिस्काउंट अलग-अलग शहरों में बदल सकता है और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर है। सटीक जानकारी के लिए स्थानीय डीलर से संपर्क करें)

(मंजू कुमारी)
 

Similar News