Ducati New Bike: भारत में डुकाटी DesertX Rally बाइक लॉन्च, कंपनी ने इतनी रखी प्राइस; जानें क्या है नया?

Ducati New Bike: डुकाटी इंडिया ने डेजर्टएक्स रैली, डेजर्टएक्स का एक मजबूत संस्करण, 23,70,800 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें 21 इंच का फ्रंट रिम, 18 इंच का रियर रिम और 937 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन है।

By :  Desk
Updated On 2024-05-01 18:41:00 IST
Ducati DesertX Rally

(मंजू कुमारी)
Ducati New Bike:
डुकाटी इंडिया ने अपनी मौजूदा बाइक DesertX के नए और ज्यादा मजबूत वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसमें 21 इंच का फ्रंट रिम, 18 इंच का रियर रिम और 937 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन है। DesertX Rally की एक्स-शोरूम कीमत 23,70,800 रुपए रखी गई है। इसकी बुकिंग ओपन है। हालांकि, मोटरसाइकिल मई के आखिर तक डीलरशिप तक पहुंच पाएगी। डुकाटी की यह नई पेशकश स्टैंडर्ड DesertX की तुलना में काफी एडवांस है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.33 लाख रुपए है।

डुकाटी के नए वेरिएंट में शानदार लुक और डिजाइन 
DesertX Rally कंपनी की पहली ऐसी बाइक है, जिसमें 21 इंच का फ्रंट रिम और 18 इंच का रियर रिम लगा है। इसमें एक डिजाइन एर्ज़बर्ग रोडियो 2023 भी शामिल है, जिसे अलग-अलग रेसट्रैक पर टेस्ट किया गया है। नया वेरिएंट शानदार लुक के साथ बाजार में आया है। इसमें पिरेली स्कॉर्पियन रैली एसटीआर टायर लगाए गए हैं, लेकिन ग्राहकों को स्कॉर्पियन ट्रेल II टायर का ऑप्शन भी मिलेगा। 

फ्रंट और रियर व्हील में 20 मिमी की बढ़ोतरी हुई 
DesertX Rally मोटरसाइकिल का खास डिज़ाइन इसकी मजबूत क्षमताओं को दर्शाता है। बाइक के फ्रंट मडगार्ड का लुक काफी आकर्षक है। कंपनी ने इसके सस्पेंशन को पहले से ज्यादा मजबूती प्रदान की है। साथ ही फ्रंट और रियर व्हील में 20 मिमी की बढ़ोतरी की है। सेंट्रल स्पोक व्हील्स मिक्स्ड मेटल की तुलना में ज्यादा शॉक झेल पाएंगे। इसमें कार्बन नाबदान गार्ड, सटीक गियर पैडल और एक मजबूत रियर ब्रेक लीवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मॉडिफिकेशन के कारण नई बाइक का वजन DesertX से 1 किलोग्राम ज्यादा है।

5 इंच की रंगीन टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 
नई बाइक में 937 सीसी डुकाटी टेस्टास्ट्रेटा 11° ट्विन-सिलेंडर इंजन है, जो 9,250 आरपीएम पर 108 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6 राइडिंग मोड्स के साथ मिलेगी जैसे- स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, एंड्यूरो और रैली। कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी) और डुकाटी व्हीली कंट्रोल (डीडब्ल्यूसी) जैसे एडवांस फीचर DesertX Rally की प्रतिभा को बढ़ाते हैं। साथ ही इसमें 5 इंच की रंगीन टीएफटी स्क्रीन और डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम भी मिलेगा। म्युजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट, नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी शामिल हैं।
 

Similar News