Car Driving Tips: क्या कार से लंबी दूरी के सफर पर निकल रहे हैं? इन जरूरी चीजों को साथ रखना न भूलें

Car Driving Tips: कई बार जब हम फैमिली के साथ ट्रैवल करते हैं तो छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। इसलिए जब भी सफर पर निकलें, तो इन चीजों को अपने साथ जरूर लेकर चलें।

By :  Desk
Updated On 2024-06-15 22:29:00 IST
Car Driving Tips

Car Driving Tips: अगर आप कार में लंबी दूरी का सफर कर रहे हैं तो कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखें। ऐसा करना न केवल आपकी यात्रा को आरामदायक बनाता है, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। कई बार जब हम फैमिली के साथ ट्रैवल करते हैं तो छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। इसलिए जब भी सफर पर निकलें, तो इन चीजों को अपने साथ जरूर लेकर चलें। 

1) सभी जरूरी दस्तावेज:
ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा कागजात, पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र)

2) सुरक्षा और इमरजेंसी किट: 
प्राथमिक चिकित्सा किट, टूल किट (पंचर किट, जैक, रिंच), टॉर्च (अतिरिक्त बैटरियों के साथ), जंप स्टार्टर केबल्स, फ्लेयर और रिफ्लेक्टर, 

3) नेविगेशन और संपर्क साधन:
जीपीएस या मैप्स ऐप (फोन में), मोबाइल फोन और चार्जर (कार चार्जर भी), पावर बैंक

4) खाने-पीने की चीजें:
पानी की बोतलें, हल्का स्नैक (बिस्किट, चिप्स, फ्रूट्स), थर्मस (गरम या ठंडा पेय के लिए)

5) कपड़े और व्यक्तिगत सामान:
जैकेट या स्वेटर (मौसम के अनुसार), सनग्लासेस और कैप, अतिरिक्त कपड़े (लंबी यात्रा के लिए)
 
6) आराम के साधन:
 ट्रैवल पिलो और कंबल, आंखों पर पट्टी (सोने के लिए), मनोरंजन के साधन (किताब, म्यूजिक प्लेयर)

7) अन्य महत्वपूर्ण चीजें:
पैसे (कैश और क्रेडिट/डेबिट कार्ड), टिश्यू पेपर और वाइप्स, सैनिटाइजर और मास्क। 
इन सभी चीजों को साथ रखने से आपकी यात्रा न केवल सुरक्षित और आरामदायक होगी, बल्कि आपात स्थिति में भी मददगार साबित होगी। सुनिश्चित करें कि आप सभी आवश्यक चीजें सही तरीके से पैक करें और आसानी से उपलब्ध रखें।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News