Old Car: सेकंड हैंड टोयोटा अर्बन क्रूज़र खरीदने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, जानें डिटेल

Old Car: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के जैसे ही टोयोटा अर्बन क्रूजर एक यूजर- फ्रेंडली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए एक समझदार ऑप्शन है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-20 21:25:00 IST
Toyota Urban Cruiser

Old Car: अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टोयोटा अर्बन क्रूजर एक शानदार विकल्प हो सकती है। यह एक यूजर- फ्रेंडली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। अर्बन क्रूज़र का प्रोडक्शन 2020 से 2022 के बीच हुआ है। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन होते हैं। आइए जानते हैं, इसे खरीदते वक्त किन बतों का ध्यान रखें...
Urban Cruiser का डिज़ाइन?
अर्बन क्रूज़र और विटारा ब्रेज़ा को सामने से अलग किया जा सकता है। टोयोटा का बम्पर और ग्रिल डिज़ाइन अलग है। अंदर की तरफ अर्बन क्रूज़र में सीटों पर भूरे रंग की अपहोल्स्ट्री होती है, जबकि ब्रेज़ा में काले रंग की।
 
Urban Cruiser ट्रिम्स और फीचर्स
टोयोटा दोनों पावरट्रेन को तीन ट्रिम्स- मिड, हाई और प्रीमियम में पेश करती है। मिड और हाई वेरिएंट्स में LED लाइट्स, 16-इंच स्टील व्हील्स के कवर, 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद ब्लूटूथ, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, कीलेस एंट्री एंड गो, और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। टॉप-स्पेक प्रीमियम ट्रिम में LED फॉग लैंप्स, 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक वाइपर्स शामिल हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर का माइलेज
टोयोटा का दावा है कि अर्बन क्रूज़र मैनुअल 17.03 kpl का माइलेज देगी, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते 18.76 kpl का माइलेज देगी।

Urban Cruiser मेंटेनेंस 
ब्रेज़ा की तरह टोयोटा अर्बन क्रूज़र भी विश्वसनीयता बनाए रखने में आसान है। इसके स्पेयर पार्ट्स आसानी से मिल जाते हैं और टोयोटा की स्टैंडर्ड वारंटी 3 साल/1,00,000 किमी है। आपको एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज वाले मॉडल को प्राथमिकता देनी चाहिए। अर्बन क्रूज़र की रीसेल प्राइस विटारा ब्रेज़ा से बेहतर है, इसलिए थोड़ा अधिक भुगतान करने पर भी रीसेल पर अच्छा रिटर्न मिलेगा।

खरीदते समय क्या ध्यान रखें?
1) बॉडी डैमेज:बॉडी पैनल्स, लाइट्स, मिरर्स और अलॉयज की स्थिति का निरीक्षण करें। LED हेडलाइट्स का रिप्लेसमेंट सेट लगभग 20,000 रुपये का हो सकता है।
2) सस्पेंशन वियर:सस्पेंशन की जाँच करें। यदि कार बम्प्स पर अत्यधिक झटके देती है, तो यह खराब बशिंग्स का संकेत हो सकता है।
3) टचस्क्रीन: मारुति के पुराने स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम में समस्याएँ देखी गई हैं। सुनिश्चित करें कि सिस्टम ठीक से काम कर रहा है और फोन इससे आसानी से कनेक्ट हो रहा है।
4) रैटल्स: टेस्ट ड्राइव के दौरान डैशबोर्ड और डोर पैनल्स से किसी भी तरह की आवाज़ों पर ध्यान दें।
5) कीमत और रीसेल प्राइस:कारों के सेकंड मार्केट में अर्बन क्रूज़र की कीमत शानदार है, लेकिन वेरिएंट की परवाह किए बिना 8 लाख रुपए से अधिक खर्च न करें। मांग अधिक नहीं है, इसलिए मोलभाव कर सकते हैं। इसके नए 2020-2022 मॉडल का प्राइस 8.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) है। 

(मंजू कुमारी) 
 

Similar News