Bugatti Car: बुगाटी की हाइपर कार टूरबिलॉन लॉन्च, 444 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी, जानें प्राइस

Bugatti Car: बुगाटी की नई हाइपर कार टूरबिलॉन महज 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 38.44 करोड़ करोड़ रुपए रखी है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-22 20:22:00 IST
Bugati Tourbillon

Bugatti Car: फ्रांसीसी कार निर्माता बुगाटी ने अपनी नई हाइपर कार टूरबिलॉन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी है। यह 2016 के बाद कंपनी का पहला नया मॉडल है। इस कार की सबसे खास बात इसका पावरफुल इंजन है, जो 22 मारुति सुजुकी स्विफ्ट कारों के बराबर पावर जनरेट करता है।

1) पावर और स्पीड:
स्विफ्ट 80.46hp पावर वाले इंजन के साथ आती है, जबकि बुगाटी टूरबिलॉन 1800 हॉर्स पावर की क्षमता और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली एक हाइपरकार है। कंपनी का दावा है कि टूरबिलॉन 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

2) बुगाटी टूरबिलॉन का डिजाइन:
डिजाइन के मामले में बुगाटी टूरबिलॉन एक बिल्कुल नया मॉडल है। इसमें कोई भी कंपोनेंट्स चिरोन से नहीं लिया गया है। हाइपरकार के फ्रंट में एक बड़ी घोड़े की नाल जैसी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ क्वाड LED हेडलैम्प हैं। साइड से 'बुगाटी लाइन' को एक नया डिजाइन दिया गया है। वहीं, रियर की तरफ बीच में BUGATTI लेटरिंग के साथ पूरी चौड़ाई वाली LED टेल लाइट्स हैं।

3) बुगाटी टूरबिलॉन का इंटीरियर:
कार के अंदर पूरी तरह से नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को स्विस घड़ी निर्माताओं की मदद से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 600 से अधिक भागों से बना है, जिसमें टाइटेनियम के साथ-साथ नीलमणि और रूबी जैसे रत्न का उपयोग किया गया है। सेंटर कंसोल पॉलिश एल्यूमिनियम और क्रिस्टल ग्लास से बना है। इसके इंटीरियर को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है।

4) बुगाटी टूरबिलॉन परफॉर्मेंस:
टूरबिलॉन में 8.3-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V16 हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह ICE इंजन अकेले 1000 hp और 900nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटरों को जोड़ा गया है। इस पूरे सेटअप के साथ हाइपरकार 1800 hp का कुल पावर जनरेट करती है। नए पावरट्रेन को 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। बुगाटी का दावा है कि टूरबिलन 2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है, जबकि 0-299kmph की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 10 सेकेंड लगते हैं। टूरबिलन की टॉप स्पीड 445kmph है।

5) कीमत और डिलीवरी:
यह कार बुगाटी चिरोन की जगह लेगी, जो 1,500 हॉर्स पावर के साथ 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) की कीमत में आती है। वहीं बुगाटी टूरबिलॉन की शुरुआती कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) रखी गई है। कंपनी इसकी केवल 250 यूनिट ही बनाएगी और 2026 की शुरुआत में इसकी डिलीवरी करेगी। बुगाटी अब इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली रिमाक नेवेरा के साथ जुड़ गई है, जिसके बाद कंपनी का नाम बुगाटी रिमाक हो गया है।

(मंजू कुमारी) 

Similar News