Bajaj Auto: सीएनजी के बाद बजाज लेकर आ रही पहली Ethanol से चलने वाली बाइक, जानें डिटेल

Bajaj Auto: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद कंपनी अपनी इथेनॉल से चलने वाली पहली बाइक पेश करने की तैयारी में है

By :  Desk
Updated On 2024-08-30 17:13:00 IST
Bajaj Ethanol Motorcycle

Bajaj Auto: भारत में अपनी लोकप्रिय दोपहिया वाहनों के लिए मशहूर बजाज ऑटो एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च करने के बाद कंपनी अपनी इथेनॉल से चलने वाली पहली बाइक पेश करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं, इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें... 

1) इथेनॉल बाइक की लॉन्चिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ऑटो सितंबर 2024 में पहली इथेनॉल बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके प्रोडक्शन मॉडल के इसी साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी फ्रीडम 125 के बाद और भी सीएनजी बाइक्स लाने की योजना बना रही है।

2) बजाज का इथेनॉल लाइनअप
बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने बताया कि दिल्ली में सितंबर में बजाज के इथेनॉल व्हीकल्स की पूरी रेंज पेश की जाएगी। इस दौरान कंपनी दोपहिया और तिपहिया गााड़ियों से पर्दा उठाएगी, जिन्हें साल के अंत तक या 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

3) संभावित इथेनॉल बाइक
फिलहाल, बजाज की इथेनॉल बाइक के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो बजाज मौजूदा लाइनअप में से किसी मॉडल को इथेनॉल ईंधन पर बेस्ड कर सकती है। इससे कंपनी को नई बाइक बनाने की लागत से बचने में मदद मिलेगी। अनुमान है कि बजाज की पहली इथेनॉल बाइक पल्सर मॉडल हो सकती है, जो पहले से ही काफी लोकप्रिय है।

4) इथेनॉल बाइक के फायदे
इथेनॉल बाइक्स 100 प्रतिशत इथेनॉल ईंधन पर चलेंगी, जिससे पेट्रोल के मुकाबले कम खर्च आएगा। साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर हैं, क्योंकि इथेनॉल एक स्वच्छ और अधिक कुशल ईंधन है। भारत सरकार के हरित परिवहन को बढ़ावा देने के साथ ही बजाज जैसी कंपनियां सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों की ओर कदम बढ़ा रही हैं, जो ज्यादा टिकाऊ हैं।

(मंजू कुमारी) 

Similar News