Discount offers: दिवाली पर 20 हजार रु. सस्ती हुई Aprilia की ये स्पोर्ट्स बाइक; इस डेट को खत्म होगा ऑफर

Discount offers: एपरीलिया स्पोर्ट्स बाइक पर 23 से 31 अक्टूबर के बीच ग्राहकों को 20 हजार रुपए का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। 3 साल की वारंटी समेत कई बेनिफिट भी मिलेंगे।

By :  Desk
Updated On 2024-10-25 20:15:00 IST
Aprilia RS457 diwali Discount offer

Aprilia Discount offers: क्या आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं? और दिवाली के खास मौके पर इसे घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो Aprilia कंपनी ने एक स्पेशल ऑफर पेश किया है। जिसमें कंपनी अपनी मिड-रेंज परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स बाइक Aprilia RS457 पर लिमिटेड पीरियड के लिए आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 23 से 31 अक्टूबर के बीच वैलिड है।

इस दौरान Aprilia बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 20,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। दिवाली के इस गिफ्ट के साथ Aprilia बाइक की प्राइस 4.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रहेगी, जबकि इसकी असल कीमत 4.36 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

अन्य विशेष ऑफर्स क्या हैं?
Aprilia ने शुरुआती कीमत के साथ-साथ बाइक पर कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिए हैं। इसमें क्विक शिफ्टर एक्सेसरीज।, कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस, जीरो डाउन पेमेंट, 8.99% की कम ब्याज दर पर फाइनेंस सुविधा, 3 साल की वारंटी आदि शामिल हैं। ये सभी ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मान्य हैं। इस अवधि के भीतर जिन ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी मिलेगी, वे इन विशेष लाभों का लाभ उठा सकेंगे।

Aprilia RS457 बाइक की खासियतें

  • यह बाइक कंपनी की सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 457cc इंजन है, जो 46.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 43.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह एक ही वेरिएंट में आती है और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
  • इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 13 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कंपनी ने बढ़ाए टचपॉइंट्स
Piaggio Vehicles Private Limited के EVP अजय रघुवंशी ने बताया कि Aprilia RS457 को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी ने ग्राहकों के प्यार के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने टचप्वाइंट्स की संख्या बढ़ाकर 44 कर दी है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News