Swift Sport: माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी नई स्विफ्ट, 2026 तक होगी लॉन्च; कंपनी ने काम शुरू किया

सुजुकी ने बीते दिनों स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S का फाइनल एडिशन पेश किया था। ये थर्ड जनरेशन की स्विफ्ट पर बेस्ड है। इसकी बिक्री मार्च 2025 से शुरू होगी और नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।

By :  Desk
Updated On 2025-02-25 17:12:00 IST
4th Gen Swift Sport

4th Gen Swift Sport To Get Mild Hybrid Setup: सुजुकी ने बीते दिनों स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S का फाइनल एडिशन पेश किया था। ये थर्ड जनरेशन की स्विफ्ट पर बेस्ड है। इसकी बिक्री मार्च 2025 से शुरू होगी और नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। नई रिपोर्ट्स से इस बात के संकेत मिलते हैं कि सुजुकी 2026 में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च कर सकती है। स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल अपनी हाई-परफॉर्मेंस कैपेसिटी के लिए जाना जाता है। इसमें बेहतर स्टाइलिंग और कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। जापान में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2.3 मिलियन से 2.5 मिलियन येन (13.56 लाख रुपए से 14.74 लाख रुपए) के बीच होने की उम्मीद है।

4th जेन स्विफ्ट स्पोर्ट इंजन की डिटेल

>> 4th जेन की स्विफ्ट स्टैंडर्ड मॉडल अब एक नए 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन के साथ आती है, जो सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल इफिसियंसी कैपेसिटी और 111.7Nm का शानदार लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जबकि पहले वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है। 

>> 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 150 PS और 240 Nm है। इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर अतिरिक्त 15 PS और 59 Nm का सपोर्ट देता है। ये नंबर्स स्टैंडर्ड 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल की तुलना में बहुत ज्यादा है। भारत-स्पेक नई स्विफ्ट में 81.58 PS का पावर आउटपुट है। नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगी। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट होगा।

ये भी पढ़ें... कंपनी मिड 2025 तक ला रहा ये नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर 500Km+ रेंज

4th जेन सुजुकी स्विफ्ट का डायमेंशन
बात करें नई स्विफ्ट स्पोर्ट के डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,750mm और ऊंचाई 1,500mm होगी। इसका व्हीलबेस 2,450mm होगा। इसकी तुलना में भारत-स्पेक 4th-जेन स्विफ्ट का स्टैंडर्ड मॉडल 3,860mm लंबा, 1,735mm चौड़ा और 1,520mm ऊंचा है। दोनों मॉडलों के लिए व्हीलबेस समान है। यह भी पता चला है कि 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट का कर्ब वेट 960 किलोग्राम होगा। यह मौजूदा मॉडल से हल्का है, जो व्हीकल के पावर टू वेट रेशियो को बेहतर बनाएगा।

ये भी पढ़ें... कंपनी भारत में लाएगी करीब 21 लाख रुपए का मॉडल, लेकिन टैक्स लगने के बाद इतने का हो जाएगा

4th जेन सुजुकी स्विफ्ट की कीमत
मारुति सुजुकी की फिलहाल भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। जापान में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2.3 मिलियन से 2.5 मिलियन येन (13.56 लाख रुपए से 14.74 लाख रुपए) के बीच होने की उम्मीद है। इसकी तुलना में भारत में मानक 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल 6.49 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए के बीच उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)
 

Similar News