Tata Motors: टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का टीचर आउट; इसमें क्या नया, भारत में कब होगी लॉन्च?

Tata Motors: टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक दिया गया है। कंपनी इसे 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकती है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-04 08:15:00 IST
2025 tata altroz facelift

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक 2025 Tata Altroz Facelift का पहला टीज़र जारी कर दिया है। इस टीज़र में कार के एक्सटीरियर की झलक देखने को मिली है, जिससे साफ हो गया है कि नई Altroz अब पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में आने वाली है।

नया डिजाइन और शानदार लुक

  • 2025 Altroz Facelift में कई बड़े विज़ुअल बदलाव किए गए हैं, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। इसका फ्रंट फेसिया अब और भी शार्प और आकर्षक हो गया है, जिसमें सिल्वर इंसर्ट्स के साथ नई ग्रिल, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। 
  • इसके अलावा बड़ा एयर डैम और स्पोर्टी बम्पर के साथ एलईडी फॉग लैंप्स इसे एक एग्रेसिव टच देते हैं। खास बात यह है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं, जो पहले  Tata Curvv में देखने को मिले थे। इसके साथ ही नए डिज़ाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं, जो इसकी प्रीमियम अपील को और अधिक निखारते हैं।

ये भी पढ़ें...टीवीएस ने कराया अपाचे RTS X S का डिज़ाइन पेटेंट, जानें भारत में कब होगी लॉन्च? 

रियर प्रोफाइल की झलक
Altroz Facelift में पीछे की ओर अब कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसे एक फ्यूचरिस्टिक टच देते हैं। रिवर्स लाइट को अब नंबर प्लेट के नीचे बम्पर में शिफ्ट कर दिया गया है, जो इसे एक क्लीन डिज़ाइन देता है।

इंटीरियर में क्या हो सकता है नया?
हालांकि इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टीज़र में रियर विंडशील्ड के ज़रिए कुछ बदलावों की झलक मिली है। माना जा रहा है कि केबिन में नई बेज अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। डैशबोर्ड में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। Tata की नई टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दी जा सकती है। 

ये भी पढ़ें...इस दमदार SUV का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, लिमिटेड ग्राहक ही खरीद पाएंगे

लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि Tata Altroz Facelift को भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News