2025 Bajaj Dominar 400: लॉन्च से पहले ही शोरूम पर पुहंची ये बाइक, फीचर्स की डिटेल आ गई सामने

साल की शुरुआत में बजाज की न्यू 2025 डोमिनार 400 के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। ऐसे में अब कंपनी ने पहली बार अपने प्रमुख डोमिनार ब्रांड को अपडेट दिया है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-26 16:56:00 IST
2025 Bajaj Dominar 400

2025 Bajaj Dominar 400 Reach Showrooms Before Launch: साल की शुरुआत में बजाज की न्यू 2025 डोमिनार 400 के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। ऐसे में अब कंपनी ने पहली बार अपने प्रमुख डोमिनार ब्रांड को सार्थक अपडेट दिया है। अब देख सकते हैं कि ये यूनिट लॉन्च से पहले डीलरशिप तक पहुंच गई हैं। इसमें कई नए अपडेट भी नजर आ रही है। पावर क्रूजर के तौर पर बजाज डोमिनार 400 मोटरसाइकिल लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन रही है। ये ऐसी बाइक है जो राइडर को डेली ट्रैवल कर सके और हाईवे पर भी मजा ले सकें।

2025 डोमिनार 400 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> 2025 मॉडल के साथ भी डोमिनार 400 को टूरिंग एक्सेसरीज के साथ स्टैंडर्ड तौर से फिट किए गए एकमात्र वैरिएंट में पेश किया जाना जारी है। इस मोटरसाइकिल में अभी भी एक फंक्शनल विंडस्क्रीन, नकल गार्ड, एक रियर लगेज रैक और एक पिलियन बैकरेस्ट है। इस मोटरसाइकिल की टूरिंग क्षमताओं में कोई बदलाव नहीं दिखता है।

ये भी पढ़ें... एक बार चार्ज होने के बाद 1500Km दौड़ेगी कार, इस कंपनी ने किया ये चमत्कार

>> इस बाइक के जिन डिपार्टमेंट में बदलाव दिख रहा है वो इंस्ट्रूमेंटेशन है। बजाज एक बेहतर पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रहा है। यह वही यूनिट है जिसने पल्सर NS400Z के साथ अपनी शुरुआत की थी, जिसमें संयोग से डोमिनार 400 वाला ही इंजन है। इस नए क्लस्टर के साथ डोमिनार को अब पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

>> इसके फ्यूल टैंक पर दूसरा टेल-टेल क्लस्टर पूरी तरह से हटा दिया गया है और इसकी जगह अब USB चार्जर मिलता है। इस नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए बजाज ने स्विचगियर को भी अपडेट किया है, जो पल्सर NS400Z पर देखे गए स्विचगियर से मिलता जुलता है। लेफ्ट स्विचगियर पर एक D-पैड है जिसका उपयोग इस क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... भूल जाओ पुरानी कीमतें, अब इस SUV को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

2025 डोमिनार 400 का इंजन
इसमें पल्सर NS400Z के समान 2025 बजाज डोमिनार 400 के साथ राइड-बाय-वायर और ABS मोड शामिल किए जा सकते हैं। इंजन में कुछ बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं जो इसे नया और अधिक कड़े BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाएंगे। नए नॉर्म्स 1 अप्रैल, 2025 के बाद तैयार होने वाले व्हीकल पर लागू होंगे। नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के अलावा, डोमिनार 400 के प्रदर्शन में बदलाव होने की उम्मीद कम है। इस बाइक में 373.3cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो लगभग 39 bhp का पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

(मंजू कुमारी)

Similar News