Old Car Tips: कार मेंटेनेंस के भारी भरकरम खर्च से बचाएंगे ये 4 आसान उपाय, जानें डिटेल
पुरानी कार का मेंटेनेंस खर्च उठाना बहुत भारी होता है। ऐसे में नई हो या पुरानी, किसी भी कार का नियमित और सही रख-रखाव बेहद जरूरी हो जाता है।
टायर और ब्रेक की नियमित जांच
Old Car Tips: भारत में हर महीने लाखों लोग नई कार खरीदते हैं, जिनमें बड़ी संख्या पहली बार कार लेने वालों की होती है। अनुभव की कमी के कारण वे कार की सही देखभाल नहीं कर पाते, जिससे वाहन में समय से पहले खराबी आ जाती है और उन्हें मरम्मत पर भारी खर्च उठाना पड़ता है। ऐसे में नई हो या पुरानी, किसी भी कार का नियमित और सही रख-रखाव बेहद जरूरी है। यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आपकी कार की उम्र बढ़ेगी और अनावश्यक खर्च भी कम होगा।
1. समय पर सर्विस कराना बेहद जरूरी
किसी भी कार के लिए समय पर सर्विस करवाना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। सर्विस के दौरान मेकेनिक खराब होने की कगार पर मौजूद पार्ट्स को पहचानकर बदल सकता है, जिससे बड़ी खराबी होने से पहले ही समस्या हल हो जाती है। इससे वाहन बेहतर परफॉर्मेंस देता है और लंबे समय तक बिना रुकावट चलता है।
2. सफाई रखें, गाड़ी को जंग से बचाएं
इंजन के आसपास धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, जो पानी के संपर्क में आने पर नमी पैदा करती है। लगातार नमी रहने से कार में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कार और इंजन के आसपास नियमित सफाई जरूरी है। इससे न सिर्फ जंग लगने की संभावना कम होती है, बल्कि कार की उम्र भी बढ़ती है।
3. टायर और ब्रेक की नियमित जांच
टायर और ब्रेक कार की सुरक्षा से जुड़े मुख्य हिस्से हैं। समय-समय पर इनके प्रेशर, ट्रेड और कंडीशन की जांच करते रहें। ऐसा करने से आप सुरक्षित ड्राइव कर पाएंगे और किसी बड़े नुकसान से भी बच सकेंगे। खराब टायर या कमजोर ब्रेक सड़क पर बड़ा खतरा बन सकते हैं।
4. एसी और कूलेंट सिस्टम की जांच
कूलेंट सिस्टम इंजन को ओवरहीटिंग से बचाता है। अगर कूलेंट कम है या सिस्टम में कोई खराबी है, तो इंजन पर सीधा असर पड़ता है और बड़ी खराबी हो सकती है। खराब कूलेंट सिस्टम आपकी जेब पर भारी खर्च का कारण बन सकता है। इसलिए एसी और कूलेंट सिस्टम की समय-समय पर जांच करवाएं और जरूरत होने पर तुरंत ठीक कराएं।
(मंजू कुमारी)