MG Electric SUV: प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का नया अवतार, मिलेगी दमदार बैटरी और नया कलर
एमजी मोटर्स ने नई Cyberster को Irises Cyan कलर ऑप्शन के साथ पेश किया। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 507 किमी तक की रेंज देती है।
प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का नया अवतार
MG Electric SUV: भारत में एमजी मोटर्स कई सेगमेंट में अपने वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster अब पहले से और बेहतर हो गई है। निर्माता ने इस इलेक्ट्रिक सुपरकार को एक नए आकर्षक रंग के साथ पेश किया है, जिससे इसका स्पोर्टी और प्रीमियम अपील और मजबूत हो गया है। आइए जानते हैं नए रंग, बैटरी, फीचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।
MG Cyberster में मिला नया रंग
एमजी ने Cyberster को अब Irises Cyan नाम के नए रंग विकल्प के साथ पेश किया है। यह रंग कार को ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और एक्सक्लूसिव लुक देता है। इसके अलावा, यह कार चुनिंदा ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसमें हाई-एनर्जी न्यूक्लियर येलो और फ्लेयर रेड को कंट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ, वहीं एंडीज ग्रे और मॉडर्न बेज को रेड रूफ के साथ ऑफर किया जा रहा है।
कंपनी का क्या कहना है?
JSW MG Select के मिलिंद शाह के मुताबिक, Irises Cyan सिर्फ एक नया रंग नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, रचनात्मकता और Cyberster के परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड डीएनए को दर्शाता है।
बैटरी, पावर और रेंज
MG Cyberster में 77 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 507 किमी तक की रेंज देती है। इसे 144 kW फास्ट चार्जर से सिर्फ 38 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से 510 PS की पावर और 725 Nm का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है। कार में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव—दोनों विकल्प मिलते हैं।
फीचर्स
Cyberster में 10.25 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो 7-इंच टचस्क्रीन, बोस साउंड सिस्टम, Y-शेप स्पोर्ट्स सीट्स, 19 और 20 इंच अलॉय व्हील्स, फुली इलेक्ट्रिक रूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
MG Cyberster को भारत में ₹74.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।
(मंजू कुमारी)