Mercedes-Benz: लग्जरी, टेक्नोलॉजी और फ्यूचर ड्राइविंग का बेजोड़ मेल है नई S-Class Facelift

मर्सिडीज-बेंज के मुताबिक, नई S-Class Level 4 ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए तैयार होगी और इसका पब्लिक रोड्स पर टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

Updated On 2026-01-23 16:13:00 IST

 मर्सिडीज-बेंज S-Class Facelift पब्लिक रोड्स पर टेस्टिंग शुरू

Mercedes-Benz: मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में कंपनी के CEO ओला कैलेनियस के साथ जारी एक वीडियो में आने वाली S-Class Facelift की पहली झलक दिखाई है। यह फ्लैगशिप लग्जरी सेडान मिड-साइकल अपडेट के तहत बड़े बदलावों के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि नई S-Class में 50 प्रतिशत से ज्यादा नए या अपडेटेड पार्ट्स शामिल किए गए हैं।

एक्सटीरियर में क्या बदला?

  • नई S-Class में रीडिज़ाइन किया गया फ्रंट मिलेगा, जिसमें थ्री-पॉइंट-स्टार क्रोम डिटेलिंग वाली नई ग्रिल, नए LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स दिए जाएंगे। टेललाइट्स में भी सिग्नेचर थ्री-पॉइंट-स्टार LED लाइट गाइड्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, नए व्हील डिज़ाइन और बदला हुआ बंपर भी अपडेट का हिस्सा होंगे।
  • खास बात यह है कि हुड ऑर्नामेंट की वापसी हो रही है, जो 2000 के दशक के बाद अब फिर देखने को मिलेगी। हुड ऑर्नामेंट और ग्रिल सराउंड—दोनों इल्यूमिनेटेड होंगे।

केबिन में और ज्यादा लग्जरी

कैबिन को पहले से ज्यादा रिफाइंड और शांत बनाया गया है। पीछे की सीटों पर रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, हीटेड, वेंटिलेटेड और रिक्लाइनिंग सीट्स के साथ लेग रेस्ट, पैनोरमिक सनरूफ और Dolby Atmos सपोर्ट वाला Burmester साउंड सिस्टम मिलेगा। एक और अहम बदलाव है स्टीयरिंग पर फिजिकल बटन की वापसी, जो टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स की जगह लेंगे।

टेक्नोलॉजी और सस्पेंशन

नई S-Class में Adaptive AIRMATIC सस्पेंशन के साथ नया iDamping फीचर मिलेगा, जो सड़क की जानकारी अन्य S-Class कारों से साझा कर सवारी को और आरामदायक बनाएगा। इसके अलावा, नया MB.OS सॉफ्टवेयर स्टैक पूरी तरह से नए सिरे से तैयार किया गया है।

ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए तैयार

कैलेनियस के अनुसार, नई S-Class Level 4 Autonomous Driving के लिए रेडी होगी और इसका पब्लिक रोड्स पर टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। नई S-Class Facelift लग्जरी, टेक्नोलॉजी और भविष्य की ड्राइविंग का बेहतरीन मेल साबित होने वाली है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News