New MPV: भारत में 21 जुलाई को लॉन्च होगी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी, जानें प्राइस और फीचर्स
एमजी एम9 इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था, जिसके बाद के महीनों में एम9 की बुकिंग शुरू हो गई थी।
New MPV: एमजी मोटर इंडिया 21 जुलाई को अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी MG M9 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसे कंपनी ने सबसे पहले Auto Expo 2025 में पेश किया था और अब इसकी बुकिंग्स पहले से चालू हैं। यह एमपीवी भारत में लगभग ₹70 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की जाएगी और इसे केवल MG के प्रीमियम MG Select रिटेल नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा।
डिज़ाइन और साइज
एमजी एम9 अपनी प्रतिद्वंद्वियों Kia Carnival और Toyota Vellfire से आकार में बड़ी है। इसकी लंबाई 5,200 मिमी, चौड़ाई 2,000 मिमी और ऊंचाई 1,800 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 3,200 मिमी है। इसमें फ्रंट पर स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), बड़ा ट्रेपोज़ॉइडल एयर डैम और क्रोम एक्सेंट्स हैं। पीछे की ओर कनेक्टेड टेल-लैंप्स, रूफ स्पॉयलर और और भी क्रोम टच दिए गए हैं।
इंटीरियर में क्या खास?
एम9 एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देती है। इसमें कॉन्यैक ब्राउन लेदर और स्यूड अपहोल्स्ट्री, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 12.23-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। दूसरी रो में कैप्टन सीट्स हैं जिनमें हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन, साथ ही फोल्डिंग ऑटोमैन दिए गए हैं। साथ ही, एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग और मैनुअल सनशेड्स इसे और खास बनाते हैं।
बैटरी और परफॉर्मेंस
- MG M9 में 90kWh का NMC (निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट) बैटरी पैक है, जो 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार, यह एमपीवी एक बार चार्ज करने पर 548 किमी की रेंज देती है। इसे 160kW DC फास्ट चार्जर से 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि 11kW AC चार्जर से यह 10 घंटे में चार्ज होती है।
- सेफ्टी फीचर्स में, लेवल 2 ADAS, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, JBL साउंड सिस्टम, TPMS, ESP, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल IRVM, वायरेक्ट Apple CarPlay और Android Auto शामिल हैं। इसे यूरो NCAP और ऑस्ट्रेलियन NCAP दोनों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
एमजी M9 का मुकाबला सीधे तौर पर Kia Carnival और Toyota Vellfire से होगा, लेकिन इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन इसे एक यूनिक ऑप्शन बनाती है।
(मंजू कुमारी)