Price Hike: नए साल में लग्जरी कार खरीदना होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें

मर्सिडीज-बेंज ने कहा है कि मौजूदा साल में मुद्रा की अस्थिरता ने लागत पर भारी दबाव डाला है। इसीलिए जनवरी 2026 से कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी करने जा रही है।

Updated On 2025-12-12 19:46:00 IST

लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज की कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी 

Price Hike: अगर आप नए साल में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपको थोड़ा निराश कर सकती है। लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz India ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2026 से अपने वाहनों की कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी करने जा रही है।

कंपनी के अनुसार, यह कदम यूरो के मुकाबले रुपये की कमजोर स्थिति और बढ़ती उत्पादन लागत के कारण उठाया गया है।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

  • Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि इस वर्ष मुद्रा की अस्थिरता ने लागत पर भारी दबाव डाला है।
  • उन्होंने कहा- “यूरो 100 रुपये के स्तर से ऊपर बना हुआ है, जिससे हमारे सभी ऑपरेशंस प्रभावित हो रहे हैं। चाहे लोकल प्रोडक्शन के लिए पार्ट्स आयात करना हो या पूरी तरह आयातित (CBU) गाड़ियां मंगानी हों, लागत काफी बढ़ी है।”
  • इसके साथ ही सप्लाई चेन में लागत बढ़ना, कमोडिटी कीमतों में उछाल और लॉजिस्टिक्स खर्च में बढ़ोतरी भी कीमतें बढ़ाने की अहम वजहें हैं।

ग्राहकों के लिए राहत

कंपनी का कहना है कि वे अब तक बढ़ी हुई लागत का बड़ा हिस्सा खुद वहन कर रहे थे, लेकिन अब कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है। संतोष अय्यर ने यह भी बताया कि RBI द्वारा रेपो रेट में लगातार कटौती से Mercedes-Benz Financial Services को फायदा मिला है, जिसका लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा, ताकि कीमत बढ़ने का असर कम महसूस हो।

BMW भी बढ़ा सकती है कीमतें

प्रतिद्वंदी कंपनी BMW India भी रुपये में गिरावट और बढ़ती लागत के चलते जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दे चुकी है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News