Maruti Suzuki XL6: अब इस कार के सभी वैरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, सेफ्टी बढ़ाकर कंपनी ने इतनी कर दी कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर रही है। इस कड़ी में अब एक नया नाम उसकी प्रीमियम XL6 MPV का भी जड़ गया है।

Updated On 2025-07-24 13:42:00 IST

Maruti Suzuki XL6 Gets Six Airbags as Standard: मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर रही है। इस कड़ी में अब एक नया नाम उसकी प्रीमियम XL6 MPV का भी जड़ गया है। नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली इस कार में कंपनी ने 6 एयरबैग स्टैंडर्ज करके इसकी कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। इससे पहले, 6 एयरबैग के साथ XL6 सिर्फ हायर वैरिएंट में ही उपलब्ध थे। इस अपडेट के साथ XL6 की एक्स-शोरूम कीमत में 0.8% तक की मामूली बढ़ोतरी की गई है। सप्ताह भर पहले कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो और 7-सीटर अर्टिगा में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर चुकी है।

मारुति XL6 का इंजन

मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।

मारुति XL6 के फीचर्स

XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्‍ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी दिए हैं। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्‍ट टेलिमैटिक्‍स भी इसमें मौजूद हैं।

मारुति XL6 की सेफ्टी

कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News