Maruti Suzuki: अब अर्टिगा और बलेनो भी 6 एयरबैग से हुई लैंस, बेस मॉडल में भी मिलेंगे; जानिए नई कीमतें

कंपनी ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV अर्टिगा और प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर लैस कर दिया है।

Updated On 2025-07-17 15:03:00 IST

Maruti Suzuki adds six airbags to Ertiga and Baleno: देश की लीडिंग कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों को सेफ करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गई है। दरअसल, कंपनी ने इस साल के शुरुआत में कहा था कि वो 2025 खत्म होने से पहले अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड तौर पर देगी। जिसके बाद कंपनी ने कई ऑल्टो जैसे एंट्री लेवल मॉडल को भी 6 एयरबैग से लैस कर दिया था। इस कड़ी में अब कंपनी ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV अर्टिगा और प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर लैस कर दिया है।

कीमतों में 1.4% तक की बढ़ोतरी

कंपनी के इस अपडेट के साथ इन दोनों कारों की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। मारुति ने कहा कि इस कदम से अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत में औसतन 1.4%और बलेनो की कीमत में 0.5% की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "कीमतों में यह वृद्धि 16 जुलाई 2025 से लागू हो चुकी है।" यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सरकार M1 कैटेगरी के पैसेंजर व्हीकल के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य करके सुरक्षा मानदंडों में संशोधन करने पर जोर दे रही है।

2019 से सेफ्टी बढ़ाने पर ध्यान

2019 में ड्राइवर और और 2021 में सह-चालक एयरबैग अनिवार्य हो गए थे, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से मानक सुविधा के रूप में छह एयरबैग प्रदान करने का आग्रह किया है। मारुति सुजुकी ने जून में कुल बिक्री में 6% की गिरावट के साथ 1.68 लाख यूनिट की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1.79 लाख व्हीकल बेचे थे। कंपनी ने बताया कि जून में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1.19 लाख वाहन रही, जो एक साल पहले की तुलना में 13 फीसदी कम है।

इंजन और फीचर्स में चेंजेस नहीं

बलेनो और अर्टिगा में 6 एयरबैग के साथ कोई दूसरा अपडेट नहीं किया गया है। यानी इसके अन्य सेफ्टी फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशंस पहले की तरह ही मिलते रहेंगे। बता दें कि अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार है। बाजार में इसका मुकाबला रेनो ट्राइबर, किआ कैरेंस, टोयोटा रुमियन जैसे मॉडल से होता है। दूसरी तरफ, बलेनो का मुकाबला अपनी कैटेगरी में टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News