Auto News: ‘Jeep Confidence 7’ से मिलेगा प्रीमियम SUV ओनरशिप का नया अनुभव, पढ़ें डिटेल

जीप इंडिया की Jeep Confidence 7 के साथ Jeep ग्राहकों को एक प्रीमियम, सुविधाजनक और लंबे समय तक वैल्यू देने वाला ओनरशिप अनुभव प्रदान कर रही है।

Updated On 2026-01-17 18:27:00 IST

 Jeep Confidence 7 के साथ Jeep ग्राहकों को एक प्रीमियम, सुविधाजनक और लंबे समय तक वैल्यू देने वाला ओनरशिप अनुभव

Auto News: जीप इंडिया (Jeep India) ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक खास प्रीमियम ओनरशिप प्रोग्राम ‘Jeep Confidence 7’ लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम खास तौर पर Jeep Compass और Jeep Meridian के लिए तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य लंबे समय तक SUV मालिकाना अनुभव को ज्यादा आसान, भरोसेमंद और किफायती बनाना है। इसके जरिए Jeep अपनी वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी, रिलायबिलिटी और कस्टमर सैटिस्फैक्शन के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा आकर्षण है 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी और मेंटेनेंस पैकेज, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक मानसिक शांति मिलती है और ओनरशिप पूरी तरह झंझट-मुक्त हो जाती है। इसके साथ ही इसमें एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम (ABB) भी शामिल है, जो ग्राहकों को भविष्य में गाड़ी अपग्रेड या रीसेल करने के दौरान अतिरिक्त भरोसा देता है।

एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम (ABB)

Jeep Confidence 7 के तहत ग्राहकों को एक्स-शोरूम कीमत का 60% तक रीसेल वैल्यू मिल सकती है, जो टेन्योर और माइलेज पर निर्भर करेगी। इससे रीसेल प्राइस में होने वाले उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलती है। यह सुविधा देशभर के Jeep ऑथराइज्ड डीलर्स पर उपलब्ध होगी।

किफायती मेंटेनेंस और एक्सटेंडेड वारंटी

इस पैकेज में लॉन्ग-टर्म एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) शामिल है, जिसकी शुरुआत लगभग ₹38 प्रतिदिन से होती है। इससे पूरे ओनरशिप पीरियड की सर्विस कॉस्ट का अनुमान पहले से लगाया जा सकता है और शेड्यूल्ड सर्विस पार्ट्स व लेबर पर 33% तक की बचत संभव है।

इसके अलावा, 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी जरूरी पार्ट्स को कवर करती है और इसे अगले मालिक को ट्रांसफर भी किया जा सकता है, जिससे गाड़ी की रीसेल वैल्यू बढ़ती है।

अतिरिक्त प्रीमियम सुविधाएं

अगर सर्विस या सामान्य रिपेयर में 2 दिन से ज्यादा समय लगता है, तो ग्राहकों को लोनर व्हीकल या टैक्सी सपोर्ट मिलेगा। साथ ही, Jeep Gear Store से ₹2000 का लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज वाउचर भी दिया जाएगा।

कीमत

Jeep Compass के लिए: ₹41,926 से शुरू

Jeep Meridian के लिए: ₹47,024 से शुरू

Jeep Confidence 7 के साथ Jeep ग्राहकों को एक प्रीमियम, सुविधाजनक और लंबे समय तक वैल्यू देने वाला ओनरशिप अनुभव प्रदान कर रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News