Auto Market: फिर रफ्तार पकड़ रहा है इंडियन ऑटो मार्केट, GST कटौती से बढ़ रही बिक्री
अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो भारत का ऑटो सेक्टर नई ग्रोथ साइकिल में प्रवेश करेगा — जिसे टेक्नोलॉजी, सरकारी राहत, और बदलते उपभोक्ता ट्रेंड आगे बढ़ा रहे हैं।
ऑटो मार्केट GST कटौती से बढ़ रही बिक्री
Auto Market: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार इस वक्त जबरदस्त तेजी में है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की ऑनलाइन सर्च रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। Justdial की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों की ऑनलाइन मांग अब वैसी ही तेजी दिखा रही है जैसी कोविड-19 से पहले देखने को मिलती थी। इस उछाल के पीछे मुख्य कारण हैं — GST दरों में हालिया कटौती और उपभोक्ताओं का दोबारा बढ़ा हुआ भरोसा।
GST कटौती से बढ़ी गाड़ियों की मांग
रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन सर्च में 306% और चारपहिया वाहनों में 193% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
नई टैक्स दरों के तहत:
छोटी कारों (1,200cc पेट्रोल / 1,500cc डीजल, 4 मीटर से कम) पर अब 18% जीएसटी लगता है (पहले 28% था)। बड़ी कारों और एसयूवी पर 40% फ्लैट जीएसटी तय किया गया है। इस बदलाव से छोटी और एंट्री-लेवल गाड़ियाँ पहले से सस्ती हो गई हैं, वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम सेगमेंट में भी खरीदारों की रुचि बढ़ी है।
दोपहिया वाहनों में सबसे तेज उछाल
स्कूटर और बाइक की बिक्री में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। कम कीमत, आसान फाइनेंसिंग और छोटे शहरों में बढ़ती मांग ने इस सेगमेंट को नई ऊंचाई दी है। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर और कम्यूटर बाइक्स अब ग्राहकों की पहली पसंद बन चुके हैं, क्योंकि पेट्रोल बचत अब बड़ा निर्णायक फैक्टर बन गया है।
चारपहिया वाहनों में एसयूवी की मांग सबसे ज्यादा
त्योहारी सीजन के दौरान कार खरीदारी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सर्च लिस्ट में कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे ऊपर हैं। उपभोक्ता अब पहले से ज्यादा फीचर-रिच कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जैसे कि ADAS सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड और हाइब्रिड इंजन।
बदल रहा है उपभोक्ताओं का नजरिया
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्राहक अब सिर्फ “सस्ती कार” नहीं बल्कि “वैल्यू-फॉर-मनी” और फीचर-पैक्ड गाड़ियाँ खोज रहे हैं। कई खरीदार हैचबैक से एसयूवी की ओर शिफ्ट हो रहे हैं, जबकि कुछ इलेक्ट्रिक कारों में निवेश कर रहे हैं। बेहतर सड़कों, बढ़ती आय और सरकारी प्रोत्साहन ने इस ट्रेंड को और मजबूत किया है।
ऑटो इंडस्ट्री के लिए संकेत
ऑनलाइन सर्च और बढ़ती खरीदारी की तैयारी बताती है कि आगामी तिमाही में बिक्री रिकॉर्ड स्तर छू सकती है। अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो भारत का ऑटो सेक्टर नई ग्रोथ साइकिल में प्रवेश करेगा — जिसे टेक्नोलॉजी, सरकारी राहत, और बदलते उपभोक्ता ट्रेंड आगे बढ़ा रहे हैं।
(मंजू कुमारी)