Tata Motors: टाटा की Xpres फ्लीट रेंज का विस्तार, ट्विन-सिलेंडर CNG और पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च

टाटा Xpres के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल अपने-अपने सेगमेंट में सबसे किफायती फ्लीट सेडानों में शामिल हैं। पेट्रोल की शुरुआती कीमत ₹5.59 लाख और CNG वेरिएंट ₹6.59 लाख रखी गई।

Updated On 2026-01-23 19:59:00 IST

Xpres फ्लीट ट्विन-सिलेंडर CNG और पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपनी Xpres फ्लीट सेडान रेंज को और मजबूत करते हुए पेट्रोल और ट्विन-सिलेंडर CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। अब तक यह मॉडल केवल इलेक्ट्रिक Xpres EV में उपलब्ध था। नए वेरिएंट्स के साथ कंपनी फ्लीट ऑपरेटर्स को ज्यादा विकल्प देना चाहती है, खासतौर पर उन ग्राहकों को जो कम रनिंग कॉस्ट, बेहतर बूट स्पेस और लंबे समय तक टिकाऊ गाड़ियों की तलाश में रहते हैं।

कीमत और बुकिंग डिटेल्स

Tata Xpres पेट्रोल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5.59 लाख रखी गई है, जबकि CNG वेरिएंट ₹6.59 लाख से शुरू होता है। इन कीमतों के चलते ये दोनों मॉडल अपने-अपने सेगमेंट में सबसे किफायती फ्लीट सेडानों में शामिल हो जाते हैं। कंपनी ने देशभर की अधिकृत फ्लीट डीलरशिप्स पर इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

इंजन और पावरट्रेन

पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरिएंट्स में 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। CNG वर्जन की सबसे बड़ी खासियत इसका 70 लीटर (वॉटर कैपेसिटी) का ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक है, जो सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस सेटअप से बूट स्पेस पर कोई असर नहीं पड़ता।

बूट स्पेस और उपयोगिता

पेट्रोल Xpres में 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो पेट्रोल फ्लीट सेडान सेगमेंट में सबसे बड़ा माना जा रहा है। यह फीचर खासतौर पर एयरपोर्ट ट्रांसफर और इंटरसिटी ट्रैवल के लिए उपयोगी है।

रनिंग कॉस्ट और वारंटी

Tata का कहना है कि Xpres की मेंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ ₹0.47 प्रति किलोमीटर है। इसके साथ 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, जिसे बढ़ाकर 5 साल या 1,80,000 किमी तक किया जा सकता है। फ्लीट ग्राहकों के लिए कस्टम फाइनेंस ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे।

फ्लीट-फोकस्ड डीलरशिप्स

Xpres रेंज को सपोर्ट करने के लिए Tata Motors ने चुनिंदा शहरों में एक्सक्लूसिव फ्लीट डीलरशिप्स शुरू की हैं। पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक विकल्पों के साथ Xpres अब कैब एग्रीगेटर्स, एयरपोर्ट टैक्सी, कर्मचारी परिवहन और टूरिस्ट ऑपरेशंस के लिए एक संपूर्ण कमर्शियल मोबिलिटी सॉल्यूशन के रूप में पेश की जा रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News