India-UK FTA: फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से सस्ती होंगी ब्रिटेन से आने वाली लग्जरी गाड़ियां, जानें डिटेल

यूनाइटेड किंगडम के साथ हुए एग्रीमेंट से ब्रिटेन से भारत आने वाली लग्जरी कारों पर लगने वाला आयात शुल्क 100% से घटाकर करीब 10% तक किया जा सकता है।

Updated On 2025-07-25 19:22:00 IST

India-UK FTA: भारत और यूनाइटेड किंगडम ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा की, जिसे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही बातचीत के बाद आखिरकार अंतिम रूप दे दिया गया है। इस करार की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने की।

क्या बदलेगा इस समझौते से?

इस एग्रीमेंट के तहत, ब्रिटेन से भारत में आने वाली लग्जरी कारों पर लगने वाला आयात शुल्क— जो फिलहाल 100% से भी ज्यादा है — अब घटाकर करीब 10% तक किया जा सकता है। हालांकि यह छूट एक लिमिटेड कोटे में ही मिलेगी, जिसकी सटीक संख्या अभी घोषित नहीं की गई है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस समझौते को "ऐतिहासिक और परस्पर लाभकारी" बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच "डबल कंट्रीब्यूशन कंवेंशन" पर भी सहमति बन गई है। हालांकि, द्विपक्षीय निवेश समझौते (Bilateral Investment Treaty) पर अभी चर्चा जारी है। सरकार का लक्ष्य है कि इस FTA के जरिए 2030 तक भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार दोगुना हो सके।

कौन-कौन सी कारें होंगी सस्ती?

ब्रिटिश कार ब्रांड्स जो पहले से भारत में मौजूद हैं, वे इस समझौते से सबसे अधिक फायदा उठाएंगी। इनमें Jaguar, Land Rover, Rolls-Royce, Aston Martin, Bentley Mini शामिल हैं। इन सभी ब्रांड्स की कारें भारत में अब तक CBU (Completely Built Unit) फॉर्मेट में आती थीं, जिन पर भारी टैक्स लगता था। लेकिन अब FTA लागू होने के बाद, इन्हें भारत में खरीदना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा सस्ता हो सकता है— भले ही ये कारें CBU के रूप में ही क्यों न आएं।

क्या अभी सब साफ हो गया है?

नहीं। टैक्स में छूट कोटे के अनुसार ही दी जाएगी, और यह कोटा कितना होगा — यह जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। इसके साथ-साथ टैक्स कटौती कब से लागू होगी, इसकी टाइमलाइन भी अभी सामने नहीं आई है।

कुल मिलाकर क्या असर पड़ेगा?

भारत में सुपर लग्जरी कार बाजार को नया बूस्ट मिलेगा। ब्रिटिश ब्रांड्स की मौजूदगी और मजबूत होगी। ग्राहकों को लग्जरी कारें खरीदने में बड़ी राहत मिलेगी। आने वाले समय में कारों के दाम घटने से एक्सपोर्ट वॉल्यूम भी बढ़ सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि टैक्स कटौती की समयसीमा और कोटे की डिटेल जानकारी कब सामने आती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News