Electric Bike: भारत में किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी होंडा, जानें आपको क्या मिलेगा?

होडा की यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स वाली मोटर से लैस होगी, जो सीधे रियर व्हील को पावर देगा। बाइक की टॉप स्पीड 80 से 85 किमी/घंटा के बीच हो सकती है।

Updated On 2025-07-22 17:46:00 IST

Electric Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही भारतीय बाजार में पहली बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय पेटेंट ऑफिस में इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट फाइल किया है, जो शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इससे स्पष्ट होता है कि होंडा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है।

इलेक्ट्रिक मोटर और स्वैपेबल बैटरी

  • पेटेंट दस्तावेजों के मुताबिक, इस बाइक में पारंपरिक पेट्रोल इंजन के स्थान पर एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, साथ ही दो रिमूवेबल (स्वैपेबल) बैटरी पैक भी दिए जाएंगे। ये बैटरियां लगभग 10.2 किलो वजन की होंगी, जैसे कि होंडा के Activa Electric स्कूटर में मिलती हैं, और इन्हें आसानी से चार्जिंग स्टेशन पर बदला जा सकेगा।
  • शाइन 100 के चेसिस में मामूली बदलाव करके इस इलेक्ट्रिक सेटअप को फिट किया जाएगा, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट कम रहेगी और बाइक जल्दी बाजार में आ सकेगी। बैटरी पैक बाइक के बीच के हिस्से में लगाए जाएंगे, जहां उनके बीच एक एयर चैनल होगा जो बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट को ठंडा रखने में मदद करेगा।

सिंगल-स्पीड मोटर और आसान ड्राइविंग

यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स वाली मोटर से लैस होगी, जो सीधे रियर व्हील को पावर देगा। इस डिजाइन से शहरी सवारी आसान और रखरखाव में कम झंझट वाली बनेगी।

रेंज और टॉप स्पीड

हालांकि होंडा ने अभी तक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बाइक की टॉप स्पीड 80 से 85 किमी/घंटा के बीच होगी। वहीं, इसकी रेंज फुल चार्ज पर लगभग 100 से 120 किलोमीटर तक हो सकती है, जो सिटी में डेली यूज के लिए बिल्कुल फिट है। स्वैपेबल बैटरियों के कारण चार्जिंग के इंतजार की परेशानी भी कम होगी।

कीमत और लॉन्च की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक 2026 तक भारतीय बाजार में आ सकती है। इसकी कीमत लगभग ₹1 लाख से ₹1.5 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रहने का अनुमान है। इस सेगमेंट में होंडा इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Ola S1X और Revolt RV400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स से होगा। हालांकि, होंडा की मजबूत ब्रांड वैल्यू और व्यापक सर्विस नेटवर्क इसे प्रतियोगिता में बढ़त दिला सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News