Car Tips: आपकी ड्राइविंग को और भी मजेदार बनाएंगे CarPlay के 8 हिडन फीचर्स, जानें डिटेल

क्या आप जानते हैं कि Apple CarPlay में कई ऐसे छिपे हुए फीचर्स हैं जो आपकी ड्राइविंग को और भी मजेदार और आसान बना सकते हैं?

Updated On 2025-10-31 20:29:00 IST

आइए जानते हैं Apple CarPlay के 8 बेहतरीन फीचर्स के बारे में

Car Tips: अगर आप भी कार में बैठते ही म्यूजिक ऑन करके सफर शुरू करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ज्यादातर लोग कार ड्राइव के दौरान गाने सुनना पसंद करते हैं, और खासकर iPhone यूज़र्स Apple CarPlay का इस्तेमाल न सिर्फ म्यूजिक के लिए बल्कि नेविगेशन और कॉलिंग जैसी सुविधाओं के लिए भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि CarPlay में कई ऐसे छिपे हुए फीचर्स हैं जो आपकी ड्राइविंग को और भी मजेदार और आसान बना सकते हैं? आइए जानते हैं Apple CarPlay के 8 बेहतरीन फीचर्स के बारे में।

1. अपनी पसंद के हिसाब से स्क्रीन कस्टमाइज करें

CarPlay की स्क्रीन को आप अपने iPhone की तरह पर्सनलाइज कर सकते हैं। सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड और वॉलपेपर बदलें या “Always Dark Mode” ऑन करें ताकि रात में ड्राइविंग के दौरान आंखों पर कम जोर पड़े।

2. स्प्लिट स्क्रीन मोड का फायदा उठाएं

CarPlay में अब आप एक साथ दो ऐप्स चला सकते हैं — जैसे एक तरफ म्यूजिक और दूसरी तरफ मैप। बस स्क्रीन के कोने में दिए छोटे आइकन पर टैप करें और स्प्लिट मोड में जाएं। अब आपको बार-बार ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

3. सिर्फ Apple Maps तक सीमित नहीं

अगर आपको Google Maps या Waze ज्यादा पसंद हैं, तो उन्हें भी CarPlay में इस्तेमाल कर सकते हैं। बस iPhone में ऐप इंस्टॉल करें और CarPlay की ऐप स्क्रीन से उन्हें चुन लें। चाहें तो अपनी पसंदीदा नेविगेशन ऐप को सबसे ऊपर रख सकते हैं।

4. वायर के झंझट से छुटकारा

अगर आपकी कार वायरलेस CarPlay सपोर्ट नहीं करती, तो भी चिंता की बात नहीं। एक छोटा वायरलेस CarPlay एडॉप्टर खरीदकर USB पोर्ट में लगाएं, और फिर बिना किसी तार के iPhone को कनेक्ट करें।

5. पुरानी कार में भी CarPlay जोड़ें

नई कार लेना जरूरी नहीं। अगर आपकी पुरानी कार में टचस्क्रीन नहीं है, तो बाजार में मिलने वाले थर्ड-पार्टी डिस्प्ले यूनिट्स से CarPlay का मजा ले सकते हैं। इन्हें इंस्टॉल करना भी आसान है।

6. Siri से ड्राइविंग बनाएं आसान

CarPlay में Siri आपकी वॉयस कमांड से गाने चलाने, रास्ता बताने या कॉल करने जैसे काम कर सकती है। बस “Hey Siri” बोलें या स्टीयरिंग पर दिए टॉक बटन को दबाएं — बाकी काम Siri संभाल लेगी।

7. iPhone बनेगा आपकी कार की चाबी

Apple का CarKey फीचर आपको iPhone से ही कार अनलॉक करने की सुविधा देता है। यह फीचर फिलहाल कुछ लग्जरी और नए मॉडलों में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में यह आम गाड़ियों में भी देखने को मिलेगा।

8. नोटिफिकेशन से ध्यान न भटके

ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने से बचने के लिए Driving Focus मोड ऑन करें। इससे गैर-जरूरी नोटिफिकेशन अपने आप साइलेंट हो जाएंगे। आप तय कर सकते हैं कि किन लोगों के मैसेज दिखें और बाकी को ऑटो-रिप्लाई भेजे जाएं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News