Renault Store: मुंबई में खुला रेनो इंडिया का दूसरा प्रीमियम new’R स्टोर, ग्राहकों को मिलेगा शानदार अनुभव
Renault Store: रेनो इंडिया अपने शोरूम डिज़ाइन में नवाचारों के साथ ग्राहकों के लिए फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प, स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रही है।
Renault Store: रेनो इंडिया ने अपनी renault. rethink. ब्रांड ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रैटजी के तहत भारत में दूसरे और महाराष्ट्र में पहले New’R स्टोर का शुभारंभ किया है। यह नया प्रीमियम शोरूम मुंबई के कांदिवली इलाके में खोला गया है और इसे कंपनी की वैश्विक सोच व डिज़ाइन दर्शन के अनुरूप तैयार किया गया है।
ग्राहकों को मिलेगा नया अनुभव
New’R स्टोर Renault की नई विज़ुअल आइडेंटिटी (NVI) को प्रस्तुत करता है, जिसमें स्टाइलिश ब्लैक फसाड और नया लोगो शामिल है। शोरूम के केंद्र में वाहन डिस्प्ले की व्यवस्था है, जिससे ग्राहक हर मॉडल को अलग-अलग कोणों से देख सकते हैं। साथ ही, प्रीमियम सीटिंग, सिग्नेचर लाइटिंग, 360-डिग्री डिस्प्ले और एक आधुनिक कस्टमर लाउंज भी इसमें शामिल है।
ब्रांड के नेतृत्व की प्रतिक्रिया
रेनो इंडिया ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग), फ्रांसिस्को हिदाल्गो ने कहा कि renault. rethink. पर आधारित हमारी 2025 की रणनीति भारत में ब्रांड की पहचान को नया रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। चेन्नई के डिज़ाइन सेंटर और अब मुंबई में new’R स्टोर के ज़रिए हम ग्राहकों को वैश्विक स्तर का अनुभव प्रदान कर रहे हैं।
डीलर नेटवर्क और डिज़ाइन
करीब 2100 वर्ग फुट में फैला यह शोरूम Renault के वैश्विक स्टोर फॉर्मेट पर आधारित है। इसका लेआउट ऐसा है कि सेल्स ऑफिस और सर्विस एरिया को परिधि में रखा गया है और वाहन डिस्प्ले को केंद्र में, जिससे एक स्मार्ट और सहज ग्राहक यात्रा सुनिश्चित हो सके।
ग्रुप लैंडमार्क का सहयोग
ग्रुप लैंडमार्क के चेयरमैन और फाउंडर संजय ठक्कर ने कहा, “Renault के इस परिवर्तनकारी सफर का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। मुंबई का यह new’R स्टोर कंपनी के नए दृष्टिकोण और ग्राहकों के लिए प्रीमियम सेवा अनुभव की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
बता दें कि Renault India न केवल अपने शोरूम डिज़ाइन में नवाचार ला रही है, बल्कि ग्राहकों के लिए फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प, 3 साल/1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल/अनलिमिटेड किमी की एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रही है।
(मंजू कुमारी)