Norton Electra: भारतीय बाजार के लिए इस नई मोटरसाइकिल का हुआ ट्रेडमार्क, जानिए कितनी खास होगी यूके की बाइक

यूके की कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए एक नए मॉडल का ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने ‘इलेक्ट्रा’ नाम से इसका रजिस्ट्रेशन कराया है।

Updated On 2025-06-18 15:48:00 IST

Norton Electra trademarked in India: यूके की कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए एक नए मॉडल का ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने ‘इलेक्ट्रा’ नाम से इसका रजिस्ट्रेशन कराया है। यह कदम ‘कॉम्बैट’ नाम के पहले ट्रेडमार्क के बाद उठाया गया है, जो दर्शाता है कि नॉर्टन अपने अगले लॉन्च से पहले मॉडल के नाम सुरक्षित करने की संभावना रखता है। बता दें कि कंपनी का हेडक्वार्टर सोलिहुल (इंग्लैंड) में है। जबकि इसकी पैरेंट कंपनी TVS मोटर कंपनी है।

ऑफिशियल डिटेल का इंतजार

हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल जारी नहीं की है कि इलेक्ट्रा नाम किस पर लागू किया जा सकता है, लेकिन फाइलिंग से पता चलता है कि नॉर्टन टीवीएस के ओनरशिप में प्रोडक्ट योजना को आगे बढ़ा रहा है। टीवीएस ने पिछले साल कुछ समय पहले खुलासा किया था कि नॉर्टन अगले 3 सालों में वो 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है।

इस साल कई नए मॉडल आएंगे

नॉर्टन द्वारा 2025 में कई नई मोटरसाइकिल पेश करने की उम्मीद है जो मॉडर्न रेगुलेशन को पूरा करने वाले अपडेट किए गए प्लेटफॉर्म और इंजन पर बेस्ड होंगी। इलेक्ट्रा या कॉम्बैट इन नई पेशकशों में से पहली होगी या नहीं, यह देखना अभी बाकी है। हालांकि, नॉर्टन ने इस नाम के लागू होने वाले मॉडल के बारे में कोई डिटेल नहीं बताया है, लेकिन इलेक्ट्रा नाम का मोटरसाइकिल की दुनिया में ऐतिहासिक अर्थ है। सबसे खास तौर पर रॉयल एनफील्ड के साथ जिसने बुलेट के लंबे समय से चल रहे वैरिएंट के लिए इसका इस्तेमाल किया था।

नया ट्रेकमार्क ICE या EV

यह देखना अभी बाकी है कि नॉर्टन इस नाम का इस्तेमाल किसी नई इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) मोटरसाइकिल, किसी स्पेशल एडिशन या किसी पूरी तरह से अलग चीज के लिए करेगा या नहीं। इस समय, इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह ट्रेडमार्क किसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से जुड़ा है, और ऐसी कोई भी धारणा अटकलें ही होंगी। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से इन तमाम बातों से सारा सस्पेंस खत्म हो जाएगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News