Mahindra SUV: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को मिलेगा लेवल 2 ADAS, नए प्रीमियम फीचर्स भी हुए शामिल

Mahindra SUV: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में ADAS अपग्रेड इस एसयूवी को कंपनी की XUV700 के और करीब लाएगा, जिसमें पहले से यह टेक्नोलॉजी उपलब्ध है।

Updated On 2025-06-25 20:44:00 IST

Mahindra SUV: महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया टीज़र वीडियो साझा किया है, जो स्कॉर्पियो-एन SUV में जल्द आने वाले अपडेट्स की ओर इशारा करता है। वीडियो में दिखाई गई रोशनी वाली लेन मार्किंग वाली सड़क, संभावित रूप से लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की शुरुआत का संकेत देती है।

ADAS फीचर्स की झलक दिखी

स्कॉर्पियो-एन में ADAS अपग्रेड इस एसयूवी को XUV700 के और करीब लाएगा, जिसमें पहले से यह टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। स्कॉर्पियो-एन में मिलने वाले संभावित फीचर्स में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ़ॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट शामिल हो सकते हैं।

अन्य संभावित अपडेट्स

ADAS के अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार स्कॉर्पियो-एन के टॉप ट्रिम्स में अब पैनोरमिक सनरूफ भी पेश की जा सकती है, जो मौजूदा सिंगल-पैन यूनिट की जगह लेगी। इसके साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन

वर्तमान में स्कॉर्पियो-एन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें Z2, Z4, Z6, Z8S, Z8 और Z8L जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं, जबकि टॉप स्पेक Z8L 4WD कार्बन एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत ₹25.15 लाख तक जाती है। बेस मॉडल ₹13.99 लाख से शुरू होता है।

पावरट्रेन में बदलाव की संभावना नहीं

अपडेट्स के बावजूद, इंजन विकल्प वही रहेंगे। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 200 bhp और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 2.2-लीटर डीजल इंजन 172.4 bhp की पावर और 400 Nm टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और वैकल्पिक 4WD सिस्टम शामिल हैं।

यह अपडेट स्कॉर्पियो-एन को न केवल तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाएगा, बल्कि फीचर लोडेड भी करेगा, जिससे यह अपने सेगमेंट में और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बन जाएगी।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News