Price Hike: जुलाई से महंगी होंगी एमजी मोटर की कारें, जानें किन गाड़ियों पर पड़ेगा असर
Price Hike: यदि आप MG Motor की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।
Price Hike: JSW MG मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी 1 जुलाई 2025 से अपनी कारों की कीमतों में औसतन 1.5% तक की बढ़ोतरी करेगी। अगर आप MG की कोई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1 जुलाई से पहले बुकिंग कराना फायदेमंद रहेगा। कीमतों में 1.5% की बढ़ोतरी का मतलब है कि ₹10 लाख की गाड़ी अब ₹15,000 तक महंगी हो सकती है।
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
कंपनी के अनुसार, यह मूल्य वृद्धि बढ़ती इनपुट लागत और वैश्विक आर्थिक दबावों का परिणाम है। कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, लॉजिस्टिक्स खर्चों में इज़ाफा और ग्लोबल सप्लाई चेन में आ रही रुकावटों के चलते उत्पादन लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है। इन्हीं कारणों को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि इस अतिरिक्त लागत का कुछ हिस्सा अब उपभोक्ताओं तक पास किया जाएगा।
किन गाड़ियों पर पड़ेगा असर?
MG Motor भारत में पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई तरह की गाड़ियां पेश करती है। कंपनी की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार Comet EV की कीमत ₹7.36 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि MG Gloster ब्रांड की प्रीमियम फ्लैगशिप SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹43.35 लाख है। इन दोनों मॉडलों समेत अन्य कई गाड़ियों पर भी इस कीमत वृद्धि का प्रभाव पड़ेगा।
कंपनी की आगामी योजना
JSW ग्रुप के साथ साझेदारी के बाद MG Motor अब भारत में अपने संचालन को और अधिक मज़बूती और व्यापकता के साथ विस्तार देने में जुटी है। कंपनी का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पर है, जहां वह तेजी से बढ़ते बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। इसके तहत MG अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़ोतरी करेगी और देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करेगी, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाई जा सके।
(मंजू कुमारी)