Bajaj Auto Sales: जून में जमकर बिकीं इस कंपनी की गाड़ियां, भारत से ज्यादा विदेशी बाजार में रही डिमांड
जून 2025 में बजाज ऑटो की गाड़ियां जमकर बिकी हैं। बीते महीने में 3,60,806 यूनिट की कुल सेल्स की जानकारी शेयर की है।
Bajaj Auto Records Nearly 3 Lakh Unit Sales In June 2025: जून 2025 में बजाज ऑटो की गाड़ियां जमकर बिकी हैं। बीते महीने में 3,60,806 यूनिट की कुल सेल्स की जानकारी शेयर की है, जो पिछले साल इसी महीने में दर्ज की गई 3,58,477 यूनिट की तुलना में 1% की वृद्धि है। इस वृद्धि की क्रेडिट पूरी तरह से एक्सपोर्ट को जाता है, जो 21% बढ़ा। जबकि कंपनी को घरेलू बाजार में 13% की गिरावट का सामना करना पड़ा। टू-व्हीलर व्हीकल कैटेगरी में घरेलू बिक्री जून 2024 में 1,77,207 यूनिट से पिछले महीने 1,49,317 यूनिट पर आ गई, जो 16% की गिरावट को दिखाती है।
एक्सपोर्ट में 18% की शानदार ग्रोथ मिली
एक्सपोर्ट की मात्रा विपरीत दिशा में चली गई, जो एक साल पहले 1,26,439 से बढ़कर 1,49,167 यूनिट हो गई, जो 18% की वृद्धि को दर्शाता है। इस प्रकार, महीने के लिए कम्बाइंड टू-व्हीलर व्हीकल की बिक्री 2,98,484 यूनिट रही, जो साल-दर-साल 2% की गिरावट है। स्पेक्ट्रम के दूसरी तरफ, कमर्शियल व्हीकल का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। घरेलू बिक्री 39,143 यूनिट पर स्थिर रही, जो साल-दर-साल सिर्फ 101 यूनिट की गिरावट है, जबकि एक्सपोर्ट संख्या जून 2024 में 15,587 यूनिट से बढ़कर जून 2025 में 23,179 हो गई, जो 49% की उछाल है। इन संख्याओं ने महीने के लिए कुल सीवी बिक्री को 62,322 यूनिट तक पहुंचाया, जो 14% सुधार को दर्शाता है।
घरेलू बाजार में कंपनी की सेल्स घटी
कंपनी के दोनों सेगमेंट को एक साथ जोड़ने पर, बजाज ऑटो की जून 2025 की घरेलू बिक्री 1,88,460 यूनिट पर बंद हुई, जबकि पिछले साल यह 2,16,451 यूनिट पर थी, जो 13% की गिरावट है। दूसरी तरफ, कुल एक्सपोर्ट 1,42,026 से बढ़कर 1,72,346 यूनिट पर पहुंच गया, जो 21% की वृद्धि को दर्शाता है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में बजाज की दोपहिया और कमर्शियल व्हीकल की कम्बाइंड सेल्स 11,11,237 यूनिट रही, जो कि फाइनेंशियल ईयर 25 की पहली तिमाही में दर्ज 11,02,056 यूनिट से मात्र 1% अधिक है।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी बढ़त
टू-व्हीलर सेगमेंट में तिमाही के दौरान घरेलू बिक्री 5,29,344 यूनिट रही, जो कि एक साल पहले दर्ज 5,82,497 यूनिट से 9% कम है। इसी कैटेगरी में एक्सपोर्ट 14% बढ़कर 4,19,447 यूनिट पर पहुंच गया, जो कि 3,68,420 यूनिट से अधिक है। इसके परिणामस्वरूप तिमाही आधार पर कुल 9,48,791 टू-व्हीलर बिके, जबकि फाइनेंशियल ईयर 25 की पहली तिमाही में 9,50,917 यूनिट बिके थे। इस बीच, कमर्शियल व्हीकल की तिमाही आधार पर कुल 1,62,446 यूनिट बिकी, जो कि साल-दर-साल आधार पर 7% अधिक है। घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,08,124 से मामूली रूप से घटकर 1,05,464 यूनिट रह गई, जबकि एक्सपोर्ट 32% बढ़कर 43,015 से 56,982 यूनिट हो गया।
(मंजू कुमारी)