अरूण जेटली ने कहा, UPA सरकार के निर्देश पर शाह को फंसाया गया
साल 2005 में सोहराबुद्दीन एंकाउंटर और 2006 में तुलसी प्रजापति एंकाउटर मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित शाह को राहत दी है।;

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक अमित शाह पर हत्या, फिरौती, अपहरण और आपराधिक साजिश रचने के आरोप थे। सोहराबुद्दीन मुठभेड़ की साजिश रचने में वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ साथ अमित शाह भी शामिल थे। सीबीआई का आरोप था कि अमित शाह के आदेश पर ही सोहराबुद्दीन को मारा गया। यह भी आरोप लगा कि शाह ने इसके लिए गुजरात के डीजीपी डी जी वंजारा की मदद ली थी। वंजारा ने क्राइम ब्रांच के मुखिया अभय चुडास्मा की मदद से फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया।