इंटरनेशनल लेवल पर गिरी भारत की साख, हवाई सुरक्षा पर डीजीसीए गंभीर

डीजीसीए से सभी भारतीय विमानन कंपनियों से हवाई सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने की हिदायत दे दी है।;

Update:2014-02-16 00:00 IST
  • whatsapp icon
आसमान से नीचे आई थी किंगफिशर
दो साल पहले भारतीय निजी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस सुरक्षा मानकों के पालन न करने पर आकाश से जमीन पर आ गई थी। विजय माल्या की किंगफिशर अपना हवाई उड़ानों का लाइसेंस गंवाने के बाद फिर काफी प्रयास के बाद संभल नहीं सकी थी। हालांकि किंगफिशर ने फिर से हवाई उड़ाने भरने के प्रयास किये थे, लेकिन वह सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर सकी। गौरतलब है कि उस समय नागर विमानन मंत्रालय ने किंगफिशर एयरलाइंस सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करने को कहा था, लेकिन उसके द्वारा डीजीसीए को संतुष्ट नहीं किया जा सका, जिसका खामियाजा किंगफिशर को भुगतना पड़ा है।
Tags: