इंटरनेशनल लेवल पर गिरी भारत की साख, हवाई सुरक्षा पर डीजीसीए गंभीर

डीजीसीए से सभी भारतीय विमानन कंपनियों से हवाई सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने की हिदायत दे दी है।;

Update:2014-02-16 00:00 IST
  • whatsapp icon

सूत्रों के अनुसार नागर विमानन महानिदेशक डा. प्रभात कुमार ने विमानन कंपनियों से सुरक्षा नियमों के लिये तय मानकों का कड़ाई से पालन करने को सुनिश्चित करने को कहा है। चूंकि अमेरिकी संघीय विमानन प्राधिकार द्वारा उठाए गये सवालों के बाद सरकार तथा डीजीसीए के अलावा एफएए की शर्तों को पूरा करने के लिए अनेक कदम उठाने जा रही है। रद्द हो सकता है उड़ान का लाइसेंस सूत्रों के अनुसार भातरीय विमानन कंपनियों के लिए सुरक्षा मानको को सख्ती से लागू कराने की हिदायत डीजीसीए द्वारा इसलिए दी गई कि भारतीय विमानन सुरक्षा फिर से सुरक्षा क्षमताओं में पहला स्थान हासिल कर सके।

Tags: