Logo
election banner
Bajaj Pulsar Bike: बजाज ऑटो के मुताबिक, Pulsar RS200 और Pulsar F250 को भी इस अपग्रेडेशन प्रोसेस का फायदा मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में पल्सर N250 को प्रायोरिटी पर रखा है।

(मंजू कुमारी) 
Bajaj Pulsar Bike: बजाज ऑटो ने अपनी पॉपूलर पल्सर लाइनअप को मजबूत करने की तैयारियों का ऐलान कर दिया है। कंपनी 2024 Pulsar N250 के साथ इसकी शुरुआत करेगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुधार और बदलाव होने की उम्मीद है। इसमें बाइक के फ्यूचर, डिज़ाइन और मेकेनिकल अपग्रेड्स शामिल होंगे। दूसरी ओर, बजाज ऑटो 3 मई 2024 को अब तक के सबसे बड़े पल्सर NS400 मॉडल के लॉन्च के तैयारी भी कर रही है। 

अपग्रेड्स में पल्सर N250 को मिली प्रायोरिटी 
बजाज ऑटो के मुताबिक, Pulsar RS200 और Pulsar F250 को भी इस अपग्रेडेशन प्रोसेस का फायदा मिलेगा। इन मॉडल्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर शामिल होने की संभावना है। इससे बाइक के प्रदर्शन और सुरक्षा में सुधार होगा। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि अपग्रेड्स में पल्सर N250 को प्रायोरिटी पर रखा गया है, क्योंकि यह ग्राहकों के बीच काफी मशहूर है। 

पल्सर N250 और पल्सर RS200 में क्या फीचर्स? 
पल्सर N250 में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और अलग-अलग कलर्स में नए ग्राफिक्स शामिल किए जाएंगे। जबकि पल्सर RS200 में नए कलर ऑप्शन, एलईडी हेडलाइट्स, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने की पूरी संभावना है। इसमें भी ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसी फीचर्स की उम्मीद है। ग्राहक अपडेटेड पल्सर F250 और RS200 के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

बजाज पल्सर के अपग्रेड्स मॉडल्स की ताकत?
पल्सर RS200 में 199.5 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन 9,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 8,000 आरपीएम पर 18.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। जबकि बजाज पल्सर F250 में 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है, जो 8,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 21.5 एनएम पीक टॉर्क देता तैयार है, यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। 

पल्सर की कीमतों में कॉम्पिटीशन चाहती है कंपनी 
बजाज ऑटो का लक्ष्य 2024 पल्सर F250 और RS200 के साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों की पेशकश की परंपरा को बनाए रखना है, जैसा कि N250 के साथ देखा गया। कंपनी मार्केट में कॉम्पिटीशन बरकरार रखना चाहती है। साथ ही यह यूजर्स को एडवांस फीचर्स के साथ सुविधाजनक और अपग्रेड मोटरसाइकिल का अनुभव भी देना चाहती है। कंपनी 3 मई, 2024 को अब तक के सबसे बड़े पल्सर NS400 मॉडल के लॉन्च के तैयारी कर रही है।

5379487