हॉट योग गुरू बिक्रम चौधरी पर लगे रेप के आरोप, अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन भी रहे हैं उनके फैन

X
By - haribhoomi.com |11 Dec 2013 6:30 PM
विश्व प्रसिद्ध खरबपति योग गुरू बिक्रम चौधरी पर रेप का आरोप लगा है।
न्यूयार्क. विश्व प्रसिद्ध खरबपति योग गुरू बिक्रम चौधरी पर रेप का आरोप लगा है। योग गुरू अपनी अजीब योग शैली के कारण चर्चा में रहते हैं। योग गुरू की फैन लिस्ट में जॉर्ज क्लूनी, हॉलीवुड स्टार लेडी गागा और फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम शामिल हैं। योग गुरू विक्रम चौधरी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को बिल्कुल गलत बताया है।
योग गुरू की एक छात्रा सारा ने भी बिक्रम चौधरी पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है। उसने बताया कि योग गुरू के साथ योग सीखने का उसका अनुभव बेहद कड़वा रहा। सारा ने बताया कि उसने योग कैम्प में 2008 में हिस्सा लिया था। एक रात हम सब योग गुरू के साथ बॉलीवुड फिल्म देख रही थी। तभी मुझे नींद के कारण झपकी आ गई। आंख खुली तो मैंने देखा कि मेरी सारी दोस्त वहां से जा चुकी थी। मैंने जैसे ही अपने जूते उठाए अचानक से दरवाजा बंद हो गया। मैंने दरवाजे की तरफ दौड़ लगाई। जब मैं दरवाजे पर पहुंची वो मुझ पर झपट पड़ा। सारा उन चार छात्राओं में शामिल है जिसने योग गुरू के खिलाफ यौन अपराध रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है।
नीचे स्लाइड्स में जानिए लड़कियों ने योग गरू पर और क्या-क्या आरोप लगाए-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS