पाकिस्तान Terror Attack: विद्रोहियों ने 2 दिन में बोले 57 हमले; TTP और BLA का दावा-100 से ज्यादा लोगों को मारा

Pakistan Terror Attack
X
Pakistan Terror Attack
पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमला हो रहे हैं। पिछले 48 घंटों में PAK में 57 हमले हुए हैं। TTP और BLA ने ज्यादातर हमले किए हैं। हमलों में 16 की मौत और 46 लोग घायल हैं।

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में हालात बिगड़ चुके हैं। मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विद्रोही एक के बाद एक हमला बोल रहे हैं। बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक के अलावा पिछले 48 घंटों में PAK में 57 हमले हुए हैं। TTP और BLA ने ज्यादातर हमले किए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हमलों में 16 की मौत और 46 लोग घायल हैं। BLA का दावा है कि 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। विद्रोहियों ने लगातार हमला कर पाकिस्तान को सकते में डाल दिया है।

BLA का दावा-90 PAK सैनिक मारे
बलूचिस्तान में रविवार(16 मार्च) की देर शाम को ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला हुआ। कुछ लड़ाके हथियारों के साथ कोस्ट गार्ड के अंदर घुसे और हमला किया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लड़ाके BLA से जुड़े हैं या किसी अन्य संगठन के सदस्य हैं। इससे पहले रविवार सुबह क्वेटा से ताफ्तान जा रहे 8 मिलिट्री वाहनों पर नोशकी के हाईवे के पास हमला किया गया। हमले में सात सैनिकों की मौत हुई। 21 घायल हैं। BLA ने 90 PAK सैनिकों की मौत का दावा किया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी हमला, 90 सैनिक ढेर: बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली घटना की जिम्मेदारी

हमले के बाद इमरजेंसी लागू
रविवार को सुबह क्वेटा से कफ्तान जा रहे पाक मिलिट्री की 8 बसों पर नोशकी हाईवे के पास हमला हुआ है। फिदायीन लड़ाकों का एक सदस्य विस्फोटक से भरी गाड़ी सेना के काफिले में घुस गया। विस्फोटक से भरी गाड़ी जिस से टकराई, वह पूरी तरह से तबाह हो गई। ब्लास्ट होने के बाद फतेह स्क्वॉड के लड़ाकों ने अन्य बसों पर हमला बोल दिया और 90 सैनिकों को मार गिराया। घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाके में इमरजेंसी लागू कर दी गई।

undefined

अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर टैररिस्ट अटैक
सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट टैररिस्ट अटैक की घटना हुई। आतंकी हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स बाजौर स्काउट्स के 9 जवान घायल हो गए हैं।

शांति से खेलने वालों का खात्मा बुरा होगा
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने कहा कि बलूचिस्तान की शांति से खेलने वालों का खात्मा बहुत बुरा होगा। ये कायराना हमले हमारे हिम्मत को नहीं तोड़ सकते। हर कीमत पर हम शांति को कायम करेंगे। यह जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक आखिरी आतंकवादी नहीं मारा जाता।

6 दिन पहले ट्रेन हाईजैक
बता दें कि 6 दिन पहले 14 मार्च को BLA ने पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था। BLA का दावा था कि उसने ट्रेन से बंधक बनाए 214 पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों को मार डाला है। हालांकि इस मामले में पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसके सिर्फ 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि सभी 33 बलूच लड़ाकों को ढेर कर दिया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story