नेपाल संकट: PM ओली का इस्तीफा, पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया, संसद भवन में हमला; राष्ट्रपति-सेना ने की शांति कीअपील

नेपाल प्रदर्शन लाइव।
Nepal Protest : नेपाल में 9 सितंबर 2025 को जनरल ज़ेड (Gen Z) आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसने देश को गहरे राजनीतिक संकट में धकेल दिया। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और सरकारी दफ्तरों में आगजनी की, राष्ट्रपति और मंत्रियों के आवासों पर हमला बोला तथा हवाई अड्डों को निशाना बनाया।
स्थिति बिगड़ने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया, जबकि कई मंत्रियों ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़े। बालेन शाह, रवि लामिछाने और सेना ने बैठक की। इसके साथ ही नेपाल में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने बालेन शाह को कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के लोगों से शांति की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के मौजूदा हालात पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा, "नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। इतने सारे युवाओं की मृत्यु से मुझे गहरा दुःख हुआ है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि सर्वोपरि है। मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।"
नेपाल Gen Z आंदोलन : 9 सितंबर 2025 की बड़ी घटनाएं
- प्रधानमंत्री का इस्तीफा: हिंसक प्रदर्शनों और दबाव के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दिया।
- संसद भवन में आगजनी: प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा कर आग लगा दी।
- राष्ट्रपति और मंत्रियों के घरों पर हमला: राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और कई मंत्रियों के आवासों में तोड़फोड़ व आगजनी।
- गृह मंत्री सहित कई इस्तीफे: गृह मंत्री रमेश लेखक समेत चार मंत्रियों ने इस्तीफा दिया।
- त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद: उड़ानें रद्द, हवाई यातायात बाधित।
- सुप्रीम कोर्ट और सरकारी दफ्तरों में आगजनी: कई सरकारी भवनों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया।
- सोशल मीडिया बैन हटाया गया: प्रतिबंध हटने के बावजूद विरोध शांत नहीं हुआ।
- सेना की तैनाती और कर्फ्यू: काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर व अन्य शहरों में सेना तैनात और कर्फ्यू लागू।
- गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला: भैरहवा एयरपोर्ट पर हमला कर सरकारी वाहनों को जलाया गया।
नेपाल Gen Z आंदोलन की छोटी-बड़ी ख़बरों के लिए ब्लॉग पर विजिट करें
Live Updates
- 9 Sept 2025 10:40 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने की शांति की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने नेपाल के मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नेपाल में स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में हिंसा को हृदयविदारक बताया और नेपाल के "भाइयों और बहनों" से शांति का समर्थन करने की अपील की।
- 9 Sept 2025 10:37 PM
प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में मुख्यधारा के मीडिया प्रकाशन कांतिपुर के कार्यालय में आग लगा दी।
- 9 Sept 2025 9:41 PM
9 सितंबर 2025 को नेपाल में जनरल ज़ेड के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी अर्जु राणा देउबा पर काठमांडू में हमला हुआ। देउबा के चेहरे से खून बह रहा था। सेना के जवानों ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों से बचाया।
- 9 Sept 2025 9:31 PM
नेपाल सेना ने शांति की अपील की
9 सितंबर को नेपाल सेना ने संसद में आगजनी की घटना के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच शांति की अपील जारी की।
नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह करते हुए, सेना ने राष्ट्रीय एकता पर ज़ोर दिया।
प्रमुख अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित इस बयान में कर्फ्यू और जारी झड़पों के बीच हिंसा को समाप्त करने के लिए बातचीत का आह्वान किया गया है।

- 9 Sept 2025 9:18 PM
बिहार: नेपाल के काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद अररिया के जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- 9 Sept 2025 7:26 PM
राष्ट्रपति की शांति अपील
राष्ट्रपति राम चंद्र ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की पेशकश की और शांति की अपील की। उनके इस्तीफे की खबरें गलत साबित हुईं।
- 9 Sept 2025 5:49 PM
नेपाल हिंसा में पूर्व पीएम की पत्नी की मौत
नेपाल हिंसा में पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उनके घर में आगजनी की गई थी। इसमें वो घायल हो गई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- 9 Sept 2025 5:48 PM
नेपाल ब्रेकिंग
सेना ने संभाली प्रशासन की कमान। थोड़ी देर में सेना प्रमुख करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
- 9 Sept 2025 5:24 PM
इंडिगो ने रद्द की काठमांडू की उड़ाने
इंडिगो की तरह से जारी ट्रेवल एडवाइजरी के अनुसार, काठमांडू में मौजूदा हालातों के चलते हवाई अड्डा परिचालन बंद कर दिया गया है। नतीजतन, काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रद्द कर दी गई हैं। यदि आपकी यात्रा प्रभावित हुई है, तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर दूसरी उड़ान चुन सकते हैं या रिफंड का दावा कर सकते हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ तालमेल कर रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए हमारे आधिकारिक चैनलों पर नजर रखें।

स्पाइसजेट ने भी ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर काठमांडू में मौजूदा हालातों को देखते हुए 10 सितंबर की सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं।
- 9 Sept 2025 5:02 PM
बालेंद्र शाह बनेंगे अगले प्रधानमंत्री
नेपाली युवा बालेंद्र शाह उर्फ बालेन को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। वर्तमान समय में वे काठमांडू के 15वें मेयर हैं। वे अकसर युवाओं के लिए आवाज उठाते आए हैं। पिछले कुछ सालों में वे देश में काफी तेजी से मशहूर हुए और उन्होंने युवाओं के बीच अपनी खासी पकड़ बना ली। यहां पढ़ें पूरी खबर...
