Nepal Next PM: नेपाल के युवा किसे देखना चाहते हैं अगला पीएम? कौन हैं रैपर से नेता बने बालेंद्र शाह

Nepals Next PM Balendra Shah
X

नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे बालेंद्र शाह।

Nepal's Next PM: नेपाल में बीते दिन से शुरू हुई हिंसक झड़प में अब तक लगभग 20 लोगों की मौत और दो मंत्रियों समेत लगभग 300 लोग घायल हो गए हैं। पीएम केपी ओली भी इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगला पसंदीदा पीएम कौन हो सकता है?

Nepal's Next PM: नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स को बंद किए जाने के बाद युवा सड़कों पर आए और प्रदर्शन करने लगे। ये प्रदर्शन धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया। छात्रों की हिंसक झड़प में अब तक लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो मंत्रियों समेत 300 लोग घायल हो गए हैं। हिंसा के बीच सरकार ने कल आनन-फानन में बैन किए गए ऐप्स को फिर से शुरू कर दिया। इसके बावजूद छात्र शांत नहीं हुए और उन्होंने पीएम के.पी ओली के इस्तीफे की मांग कर दी। दोपहर तक कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री केपी ओली ने भी इस्तीफा दे दिया।

प्रदर्शनकारियों ने इस हिंसक झड़प से ये साफ कर दिया कि नेपाल की नई पीढ़ी अब पारंपरिक दलों और पुराने नेताओं से उम्मीद खो चुकी है और अपने लिए नए नेता की तलाश में है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर अब नेपाल की कमान कौन संभालेगा? इस बीच खबर है कि नेपाली युवा बालेंद्र शाह उर्फ बालेन को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।

बता दें कि बालेंद्र शाह युवाओं के चहेते हैं। उन्होंने एक रैपर से राजनीतिज्ञ तक का सफर तय किया है। वे इंजीनियर भी रहे हैं। पेशे से सिविल इंजीनियर और जुनून से रैपर रहे बालेंद्र शाह साल 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की। वर्तमान में वे काठमांडू के 15वें मेयर हैं। बालेंद्र युवाओं के लिए नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। वे अक्सर युवाओं के लिए आवाज उठाते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में वे देश में काफी तेजी से मशहूर हुए और उन्होंने युवाओं के बीच अपनी खासी पकड़ बना ली।

बालेंद्र शाह अक्सर भारत को लेकर तंज कसते रहते हैं। बालेन शाह कई बार भारत पर तंज कसते हुए बयान दे चुके हैं। एक बार उन्होंने नेपाल की सरकार को 'भारत का दास' तक बता दिया था। इसके अलावा उन्होंने आदिपुरुष फिल्म को काठमांडू में बैन करा दिया था। इसकी वजह ये थी कि फिल्म में माता सीता को भारत का दिखाया गया था। हालांकि नेपाली लोगों का मानना है कि माता सीता नेपाल से थीं। अब अगर बालेंद्र शाह नेपाल के प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भारत को बेहद सावधानी से अपनी नेपाल नीति बनानी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story